राजकीय हरद्वारी लाल कॉलेज तावडू में नगर पालिका द्वारा स्वच्छता कार्यशाला का आयोजन, छात्रों को दिलाई गई स्वच्छता की शपथ

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान 2025 के अंतर्गत आज नगर पालिका तावडू द्वारा राजकीय हरद्वारी लाल महाविद्यालय, तावडू में एक विशेष स्वच्छता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला ग्रीन हरियाणा कैंपेन के तहत आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य छात्रों में स्वच्छता एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
कार्यक्रम में नूंह के जिला सूचना, शिक्षा एवं संप्रेषण तथा क्षमता निर्माण विशेषज्ञ आदिल हुसैन ने छात्रों को स्वच्छता के सामाजिक, स्वास्थ्य और पर्यावरणीय महत्व पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
उन्होंने छात्रों को बताया कि स्वच्छता मिशन केवल सरकारी पहल नहीं, बल्कि एक जनभागीदारी का अभियान है, जिसमें हर युवा की सक्रिय भूमिका जरूरी है। उन्होंने ग्रीन हरियाणा कैंपेन के तहत चल रही गतिविधियों की जानकारी दी और बताया कि इसका उद्देश्य हरियाणा को हरित, स्वच्छ और टिकाऊ राज्य बनाना है।
कार्यशाला के उपरांत कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए। यह पहल पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई कि वे न केवल स्वयं स्वच्छ रहेंगे, बल्कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।
इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य, सभी शिक्षकगण, नगर पालिका के अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।