नगरपालिका दस्ते ने मंडी रोड से हटाए अतिक्रमण

0

Oplus_131072

 -आदेशों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कराई जाएगी पुलिस कार्रवाई:डाॅ रिंपी कुमारी
City24news/सुनील दीक्षित  
कनीना | नगरपालिका दस्ते ने मंगलवार को कनीना मंडी रोड से रेहडी-फडी वालों को खदेडकर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। जहां नगरपालिका के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय, उप नागरिक अस्पताल रोड तथा अम्बेडकर चैक पर सब्जि,फल, गोलगप्पे व खोमचे वालों को खदेड दिया। माना जा रहा है कि सडक किनारे खडे इन रेहडी-फडी के कारण सडक जाम हो जाती है। जिससे इमरजेंसी के दौरान अस्पताल में आने वाले मरीजों व एंबुलेंस को रास्ता नहीं मिल पाता। जिसके चलते मरीज की सांसे अटक जाती हैं। इसी प्रकार स्कूल की चारदीवारी के समीप सब्जि वालों द्वारा दी जाने वाली आवाज टमाटर 20 रूपये किलो व प्याज सौ की सात किलो की आवाज सनकर तंग आ रहे हैं। सब्जि व फल की रेहडियों पर बंदर भी मंडराए रहते हैं जो कभी-कभार विद्यार्थियों एवं राहगीरों पर अटैक कर देते हैं।
नगर पालिका की चेयरपर्सन डाॅ रिंपी कुमारी ने कहा कि नगर आयुक्त डाॅ आनंद शर्मा के दिशा निर्देश पर कनीना में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि नगर की स्वचछता व विकास में आमजन सहयोग करे। अतिक्रमण करने से आए दिन मार्ग अवरूध होने की शिकायतें आती हैं। कई बार उन्हें चेतावनी भी दी गई है लेकिन अमल नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नगरपालिका के आदेशों की अनदेखी करने वाले अतिक्रमणकारियों के विरूध पुलिस कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर सफाई इंचार्ज सुरेंद्र वशिष्ठ, मेम्बर नितेष गुप्ता सहित सफाई कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *