विस चुनाव के बाद हो सकते हैं नगरपालिका के चुनाव
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | नगर पालिका कनीना व अटेली के चुनाव विधान सभा चुनाव के बाद ही संभव हैं। हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव के बाद अब विधानसभा की प्री-तैयारियां शुरू हो गई हैं। अक्टूबर 2024 में होने वाले विस चुनाव को लेकर मतदाता सूचि अपडेट करने सहित अन्य कार्य प्रारंभ हो गए हैं। जबकि पूर्व के समय नपा की मतदाता सूची अपडेशन का कार्य पूरा किया जा चुका है। नपा का कार्यकाल करीब डेढ सालभर पूर्व पूरा हो चुका है उसके बाद से एसडीएम के पास नपा का चार्ज है। उनकी ओर से कनीना में बुनियादी कार्य भी करवाए जा रहे हैं। बीते समय की गई वार्ड बंदी में कनीना व अटेली नपा में एक-एक वार्ड की बढौतरी की गई है। कनीना में 14 वार्ड निर्धारित किए गए हैं। विधानसभा चुनाव के बाद स्थानीय निकाय चुनाव की संभावना है।