नगरपालिका चुनाव का प्रचार पंहुचा चरमसीमा पर

0

चेयरमैन पद के लिए महिला प्रत्याशी हो रही डोर-टू-डोर
कल शनिवार को स्ट्रांग रूम से ईवीएम लेकर रवाना होगीं पोलिंग पार्टियां

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना। कनीना नगरपालिका चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार चरम सीमा पर पंहुच गया है। चेयरपर्सन पद की महिला प्रत्याशी डोर-टू-डोर जोकर मतदाताओं से संपर्क साध रही हैं। ईधर चुनाव को लेकर कल शनिवार को पोलिंग पार्टियां राजकीय माॅडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनीना में बनाए गए  स्ट्रांग रूम  से ईवीएम मशीने लेकर रवाना होगीं। शुक्रवार को सांय 5 बजे बाद लाउड स्पीकर बंद हो जाएगें।
नपा चेयरमैन पद के लिए 7 तथा वार्ड पार्षद के लिए 41 सहित कुल 48 उम्मीद्वारों का भाग्य दो मार्च को इवीएम में बंद होगा। जो होली त्योंहार की पूर्व संध्या पर 12 मार्च को खुलेगा। इस बार हो रहे नपा आम चुनाव में चेयरमैन पद के लिए सीधा चुनाव हो रहा है।  जिसे लेकर मैदान में डटी 7 महिलाएं दिनरात एक कर मतदाताओं से संपर्क साध रही हैं। पांच वार्डों वार्ड नम्बर एक, दो, आठ, 11 व 14 वार्डों में दो-दो प्रत्याशी रहने से उनमें सीधा मुकाबला रहने की संभावना है। नपा कनीना के 14 वार्डों में कुल 10413 मतदाता शामिल हैं जो चेयरमैन सहित वार्ड पार्षदों का चयन करेगें।
 चुनाव अधिकारी डाॅ जितेंद्र सिंह अहलावत ने बताया कि नपा आम चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को पोलिंग पार्टियों की रिहर्सल कराई गई। एक मार्च को पोलिंग पार्टियों को यहीं से ईवीएम जारी की जाएगीं तथा चुनाव के बाद यहीं पर रखी जाएगीं। 12 मार्च को सुरक्षा के बीच मतगणना की जाएगी। शांतिपूर्वक चुनाव के लिए सभी बंदोबस्त पूरे कर लिए गए हैं। इस मौके पर एआरओ नायब तहसीलदार दलबीर सिंह दुग्गल, चुनाव कानूनगो पूनम, विक्रम सिंह उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *