नगर निगम का समाधान शिविर 22 दिसंबर से
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार फरीदाबाद नगर निगम ने दिनांक 22.10.2024 से हर कार्य दिवस पर एनआईटी, बल्लबगढ़, ओल्ड और चंदावली में लोगों की प्राॅपर्टी आई0डी0, पानी/सीवरेज, अतिक्रमण व साफ-सफाई से संबंधित शिकायतों का निपटान करने के लिए सुबह 10.00 बजे से 12.00 बजे तक समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है और इन शिविरों में आई शिकायतों का भी मौके पर ही समाधान किया जा रहा है।
निगमायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि फ्लैटों और जिनके मकान की न्यू आई0डी0 नहीं बनी है उनकीं स्पिलिट आई0डी0 भी बनाई जाए तथा सरकार द्वारा जारी सब डिवीजन पाॅलिसी के तहत प्लाट का एरिया 50 गज से कम नहीं होना चाहिए। इस संदर्भ में सभी संबंधित क्षेत्रिय एवं कराधान अधिकारियों को लिखित में निर्देर्शित भी किया जा चुका है, ताकि आमजन को नई सब-विभाजित प्राॅपर्टी आई0डी0 बनवाने में किसी प्रकार की कोई समस्या का सामना न करना पड़े।
निगमायुक्त ए. मौना श्री निवास ने कहा हरियाणा सरकार की समाधान शिविर की सराहनीय पहल है। सभी नागरिक इसका लाभ उठाए। समाधान शिविर में एक ओर जहां समस्याओं व शिकायतों का त्वरित समाधान करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर एक ही स्थान पर निगम के अधिकारी मौके पर मौजूद रहते है। समाधान शिविरों के आयोजन से अधिकारी व जनता के बीच की दूरी भी कम हो रही है। समाधान शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं का एक ही छत के नीचे जल्द से जल्द समाधान करना है।