प्रॉपर्टी मालिकों तक पहुंचेंगे नगर निगम के टैक्स कर्मचारी

–निगम द्वारा विकसित मोबाइल एप्लीकेशन दिखाएगी प्रॉपर्टी मालिक के घर का रास्ता
-मौके पर ही दुरुस्त करेंगे प्रॉपर्टी आईडी
-एप्लिकेशन के जरिए लगभग 3 लाख इकाइयों का लगाएगा जाएगा पता वसूला जाएगा प्रॉपर्टी टैक्स
-एडीसी सलोनी शर्मा ने नागरिकों की आपत्तियों को जल्द दूर करने को लेकर दिए गए निर्देश
समाचार गेट/संजय शर्मा
फरीदाबाद। नगर निगम की अतिरिक्त आयुक्त सलोनी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज टैक्स विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को नगर निगम की आईटी सेल द्वारा ट्रेनिंग देते हुए सरकार के एनडीसी पोर्टल पर किस तरीके से लाल डोरा सर्टिफिकेट, सेल्फ सर्टिफिकेट न्यू प्रॉपर्टी आईडी आईडी अथवा आपत्तियों को किस तरीके से समय पर समाधान करने और कार्य को बेहतर करने के बारे में जानकारी दी गई ।
निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा के दिशा निर्देश अनुसार फरीदाबाद निगम क्षेत्र में के नागरिकों की ऑनलाइन सेवाओं को दुरुस्त करने के लिए टैक्स विभाग के अंदर एनडीसी पोर्टल पर किस तरीके से खामियों को दूर करते हुए समयबद्ध करने के लिए प्रॉपर्टी आईडी सहित अन्य समस्याओं को किस तरीके से दूर किया जा सकता है जैसे विषयों पर निगम के कांफ्रेंस हॉल में आईटी विभाग द्वारा ट्रेनिंग सेशन आयोजित किया गया ।
ट्रेनिंग सेशन में टैक्स विभाग के सभी जॉन के क्षेत्रीय कर अधिकारी टैक्स विभाग के सभी चेकर और मेकर के अलावा निरीक्षकों ने भाग लिया और आईटी सेल द्वारा बताई गए टिप्स और नए फार्मूलों को समझा।
निगम की अतिरिक्त आयुक्त सलोनी शर्मा ने कहा कि शहर वासियों को नई प्रॉपर्टी आईडी बनवाने और प्रॉपर्टी आईडी से संबंधित आपत्तियों को दूर करने में आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए पूरे टैक्स विभाग को ट्रेनिंग दी गई है ताकि सभी कार्य अपनी समय सीमा में ही पूरे किया जा सके।
इस ट्रेनिंग सेशन में एनडीसी पोर्टल सेल्फ सर्टिफिकेशन, आपत्तियों , लाल डोरा सर्टिफिकेट और लाल डोरा सर्टिफिकेट वितरण जैसे विषयों पर बारीकी से सभी को अवगत कराया गया है।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम में लगभग 3 लाख ऐसी प्रॉपर्टी इकाइयां हैं जिनका मोबाइल नंबर निगम के रिकॉर्ड में दर्ज नहीं है ऐसे प्रॉपर्टी मालिकों का पता नगर निगम द्वारा तैयार मोबाइल एप्लीकेशन लगाएगी।