प्रतिबंधित पॉलीथिन और गंदगी फैलाने पर नगर निगम सख्त

-अलग-अलग मामलों में पिछले 64 दिनों में किए 2272 चालान।
-शहरवासियों से निगम की अपील शहर को स्वच्छ बनाने में करें सहयोग
City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद | नगर निगम फरीदाबाद द्वारा अलग-अलग जॉन में सफाई विभाग द्वारा खुले में गंदगी फैलाने और प्रतिबंधित पॉलीथिन सहित पिछले 64 दिनों में 2272 चालान किए। स्वच्छता सर्वेक्षण मिशन को पूरा करने के लिए सभी जोन में स्वच्छता अभियान चलाए जा रहे हैं।इसी दिशा में नगर निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास के मार्गदर्शन में फरीदाबाद नगर निगम द्वारा भी लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है और नियम तोड़ने वाले लोगों पर कार्रवाई भी की जा रही है।
नगर निगम के सफाई मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सफाई विभाग ने अलग अलग जॉन में अपनी टीम के माध्यम से गार्बेज के 491,बर्निंग के 84, डेरी के 91 डस्टबिन के 16 मीट शॉप के 127 और अन्य चालान किए गए है।निगम द्वारा गंदगी फैलाने और अन्य कई प्रकार के चालान समय समय पर किए गए हैं।सफाई मुख्यालय के निरीक्षक बिशन तेवतिया ने बताया की ये चालान लगभग 18 लाख से ज़्यादा के हैं ।आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।
नगर निगम द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण के मद्देनजर लोगों से अपील की है कि खुले में जगह जगह कूड़ा न डालें और प्रतिबंधित पॉलिथीन के प्रयोग से बचे,ताकि फरीदाबाद शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके।