नगर निगम ने अलग अलग मामलों में किए 43 चालान
नगर निगम की अपील शहर को स्वच्छ बनाने में करें शहरवासी करें सहयोग
City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद | नगर निगम फरीदाबाद द्वारा अलग-अलग जॉन में सफाई विभाग द्वारा खुले में गंदगी फैलाने और प्रतिबंधित पॉलीथिन सहित लगभग 43 चालान किए हैं। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत के मिशन को पूरा करने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश भर में स्वच्छता अभियान चलाए जा रहे हैं।
इसी दिशा में नगर निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास के मार्गदर्शन में फरीदाबाद नगर निगम द्वारा भी लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है और नियम तोड़ने वाले लोगों पर कार्रवाई भी लगातार की जा रही है।
नगर निगम सेकेट्री जयदीप सिंह ने बताया कि विभाग के वरिष्ठ सफाई निरक्षक बिशन तेवतिया और उनकी टीम ने नगर निगम के एनआईटी 8 बड़खल क्षेत्र में 10 चालान ,ओल्ड जॉन 1 और 10 और बल्लभगढ़ जॉन में 13 चालान किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा। निगम सेकेट्री ने लोगों से अपील की है कि खुले में जगह जगह कूड़ा न डालें और प्रतिबंधित पॉलिथीन के प्रयोग से बचे,ताकि फरीदाबाद शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके।