नपा चेयरपर्सन डाॅ रिंपी लोढा ने किया नव नियुक्त डीएमसी का अभिनंदन

0

-विकास कार्यों को करवाने में रहेगा सकारात्मक दृष्टिकोण
-साफ-सफाई, कचरा निपटान व डोर-टू-डोर कूडा उठाने की योजना पर रहा फोकस
City24news/सुनील दीक्षित

कनीना | कनीना नगरपालिका क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे है। ये बातें कनीना नगर पालिका की चेयरपर्सन डाॅ रिंपी लोढा ने नव नियुक्त जिला नगरपालिका आयुक्त रणवीर सिंह का स्वागत करने के बाद अनौपचारिक बैठक के बाद कही। उन्होंने कहा कि डीएमसी रणवीर सिंह से विभिन्न पहलुओं पर बातचीत हुई जिन पर उनका सकारात्मक दृष्टिकोण रहा। साफ-सफाई, पानी निकासी, पेयजल, कचरा निपटान वाहन, बिजली एवं डोर-टू-डोर कचरा उठान योजना सहित उन्होंने नगरपालिका के सारे हालातों पर फोकस किया। कनीना नपा क्षेत्र में 1950 लाईटें लगी हुई हैं, करीब 500 लाईटों की डिमांड ओर की गई है। बारिश के मौसम में कुछ लाइटें खराब हो गई हैं जिनकी रिपेयर के लिए शीघ्र ही कार्य अलाट करने की योजना है। लाईटों की नियमित रूप से देखरेख के लिए लाइट इंस्पेक्टर बिरेंद्र सिंह की नियुक्ति की गई है। कनीना-महेंद्रगढ व अटेली सडक मार्ग बीते समय तिरंगा लाइटें लगाई गई थी। जिनमें से कुछ लाईटें गायब हो गई। उनकी बरामदगी के लिए सीसीटीटी कैमरों को खंगाला जा रहा है।
 नगरपालिका की चेयरपर्सन डाॅ रिंपी लोढा ने बताया कि नगरपालिका की दुकानों का किराया लंबित है। जिससे विकास कार्यों में बाधा आ रही है। उनकी ओर से जनहित के कार्य प्राथमिकता के आधार पर करवाएं जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहर की सुंदरता को बनाए रखने के लिए आमजन का सहयोग जरूरी है। प्रत्येक नागरिक स्वच्छता को लेकर अपनी जिम्मेवारी समझे ओर कूडे को एकत्रित कर उसका सही जगह पर निष्पादन करे। घर-घर से कूडा उठाने के की योजना को जल्द ही मूर्त रूप दिया जाएगा।
डीएमसी रणवीर सिंह ने कहा कि उन्होंने नारनौल में बतौर डीएमसी कार्यभार ग्रहण किया है। उसके बाद जिले की नगरपरिषद व नगरपालिका का दौरा कर अवलोकन किया जा रहा है। शहर की सुंदरता को बनाए रखने के लिए प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य करवाए जाएगें।
कनीना-नव नियुक्त डीएमसी रणवीर सिंह को गुलदस्ता प्रदान कर स्वागत करती नपा कनीना की चेयरपर्सन डाॅ रिंपी लोढा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *