14 विभिन्न फसलों पर बढ़ाई गई एम एस पी अपर्याप्त नासिर हुसैन अड़बर

0

City24news@अनिल मोहनियां

नूंह | जननायक जनता पार्टी के युवा नेता व ज़िला प्रवक्ता नासिर हुसैन बदरूद्दीन अड़बर ने केंद्र सरकार की ओर से 14 विभिन्न फसलों पर बढ़ाई गई एमएससी की अपर्याप्त बताया है कि  एक ओर केंद्र सरकार स्वयं को किसान हितैषी होने दंभ भरती है मगर उन्हें आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने की बजाए कुछ फसलों पर मामूली एमएससी बढ़ाकर उन्हें भ्रमित करने का प्रयास कर रही है जिसकी आलोचना की जानीं चाहिए उतनी कम है नासिर ने कहा कि वर्ष 2014 में भाजपा सरकार ने किसानों की आय दुगुनी करने का आश्वासन दिया था मगर सता में तीसरी मर्तबा भागीदारी करने के बावजूद स्थित जस की तस है किसानों की आय दुगुनी करने की बजाए कृषि संसाधनों के मूल्यों में वृद्धि करके उन्हें आर्थिक तौर पर कमजोर किया गया है नासिर हुसैन बदरूद्दीन अड़बर ने कहा कि केंद्र सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि जब तक देश के किसानों को पूर्ण आर्थिक मज़बूती प्रदान नहीं की जाएगी तब तक देश पूरी तरह से खुशहाल नहीं बनाया जा सकता कृषक व कृषि को बहत्तर बनाकर ही देश विश्व में आर्थिक रूप से तीसरी शक्ति बन सकता है उन्होंने कहा कि बजाए किसानों को मामूली रूप से लाभवित करने के लिए एमएससी पर फसलों की ख़रीद की गारंटी का क़ानून बनना चाहिए ताकि देश के करोड़ों किसानों का भविष्य सुरक्षित हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *