ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा निर्मित मूवी ‘द लाइट’
City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल। ब्रह्माकुमारी संस्था की तरफ से समाज में महिलाओं को सशक्त बनाने का ईश्वरीय कार्य कैसे चल रहा है। उक्त मामले को लेकर संस्थान एवं “द लाइट” के नाम से मूवी बनाई गई। मूवी का साईंम सिनेमा हॉल में पहले शो का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर एमजीएम स्कूल के डायरेक्टर ज्ञानचंद और विशिष्ट अतिथि के रूप में दीनदयाल गुप्ता ने शिरकत की। कार्यक्रम के संयोजक सरोज दीदी, सुनीता एवं शालु दीदी की गरिमामय उपस्थिति में एचजीएम स्कूल के डायरेक्टर ज्ञानचंद ने रीबन काटकर द्वीप प्रज्जविलत कर शुभारंभ किया। बताया गया है कि मूवी का पहला शो इस कदर हाऊस फुल रहा कि बैठने की जगह नहीं मिलने पर काफी संख्या में लोगों को बैरंग लौटना पड़ा। ज्ञानचंद सोरोत में बताया कि मूवी पूरी तरह से ज्ञानवर्धक व समाज को एक नई दिशा देने वाली है। परमात्मा का ध्यान हमें कैसे करना चाहिए । मूवी में दिखाया गया है परमात्मा हमारी किस रूप में मदद करता है । परमात्मा हमारे साथ है । हमें अपने लक्ष्य से भटकना नहीं चाहिए। चाहे हमें कितने भी मुसीबत का सामना करना पड़े हमें संयम और लगन से परमपिता परमेश्वर शिव जी की आराधना करनी चाहिए। कार्यक्रम की संयोजिका दीदी सरोज ने कहा कि समाज का उत्थान व चरित्र निर्माण करना ही ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि राजयोग के सहज अभ्यास व मानसिक शांति, उत्तम स्वास्थ्य, प्रसन्नता संपन्न व्यक्तित्व का निर्माण करना और ईश्वरीय ज्ञान के माध्यम से मनुष्य में आत्म चेतना जागृत करना और और उन्हें आत्मबल संयम बनाना ही हमारा मुख्य लक्ष्य है।