भारतीय साइकिलिंग महासंघ एवं मानव रचना विश्वविद्यालय में एम ओ यू पर समझौता कल

समाचार गेट/ओम यादव
फरीदाबाद। सत्यवीर धनखड मीडिया प्रभारी खेल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 30 जुलाई बुधवार को प्रातः 11:00 बजे ए-ब्लॉक, मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट में साइकिलिंग फैडरेशन ऑफ इंडिया और मानव रचना यूनिवर्सिटी के समझौता हस्ताक्षर मीटिंग होगी।
साइकिलिंग फैडरेशन ऑफ इंडिया ( भारतीय साइकिलिंग महासंघ ) के महासचिव मनिंदर पाल सिंह के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भारतीय साइकिलिंग महासंघ और मानव रचना विश्वविद्यालय के बीच एक ऐतिहासिक एमओयू पर आज 30 जुलाई को हस्ताक्षर किए जाएंगे। इस साझेदारी का उद्देश्य भारतीय साइकिल चालकों को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सशक्त बनाना है, जिससे वे अपने खेल प्रशिक्षण के साथ-साथ अपनी शिक्षा को भी सुचारु रूप से जारी रख सकें।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, राज्य एवं जिला स्तर के सक्रिय साइकिल खिलाड़ियों को उच्च शिक्षा में प्रवेश के लिए अवसर देना एवं खिलाड़ियों को 100% तक की शिक्षा छात्रवृत्तियों और खेल मनोविज्ञान (Sports Psychology) में विशेष प्रमाणपत्र कोर्स प्रदान करने के साथ ही खेल और शिक्षा के बीच समन्वय बनाकर खिलाड़ियों को समग्र विकास के अवसर देना है।
माननीय मनिंदर पाल सिंह, महासचिव,भारतीय साइकिलिंग महासंघ और मानव रचना विश्वविद्यालय के वरिष्ठ पदाधिकारीगण साइक्लिंग महासंघ के पदाधिकारी, पत्रकार, खेल विशेषज्ञ और संबंधित हितधारक इस कार्यक्रम के दौरान मीडिया को एमओयू के बिंदुओं, छात्रवृत्ति प्रक्रिया, पात्रता मापदंड, और आने वाले शैक्षणिक सत्रों में इसकी शुरुआत के संबंध में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। पत्रकारों को खिलाड़ियों के साथ संवाद करने तथा विश्वविद्यालय व महासंघ के प्रतिनिधियों से प्रश्न पूछने का अवसर भी मिलेगा।
यह समझौता भारतीय खेलों विशेष रूप से साइक्लिंग के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगा, जो खेल प्रतिभाओं को शिक्षा के साथ जोड़ते हुए उन्हें एक उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर करेगा।