एटीसी – 159 कैम्प में हुआ प्रेरक व्याख्यान का आयोजन

City24news/नरवीर यादव
फरीदाबाद | सत्यवीर धनखड मीडिया प्रभारी खेल,युवा कल्याण एवं पर्यावरण प्रेमी सत्यवीर धनखड फरीदाबाद ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि 4 हरियाणा गर्ल्स बटालियन एनसीसी नूह के अन्तर्गत फरीदाबाद के हरमन माइनर स्कूल सैक्टर 29 में एटीसी – 159 कैम्प 27 सितंबर से 6 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है।
कैंम्प में सुनील भारद्वाज को एक प्रेरणादायक व्याख्यान के लिए आमंत्रित किया गया, सुनील भारद्वाज
2021 से लेकर 2024 तक माननीय केन्द्रीय संस्कृति, पर्यटन और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री जी के मीडिया समन्वयक रहे तथा वर्तमान में माननीय केन्द्रीय कोयला एवं खनन मंत्री भारत सरकार के मिडीया सलाहकार हैं और उन्होंने अपने वक्तव्य में सभी कैडेट्स को बहुत ही प्रेरणादायक बातों से अवगत कराया। उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सौ वर्ष पूरे होने के लक्ष्य में संघ की भूमिका पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर एनसीसी कैडेट्स के साथ गहन परिचर्चा की। उन्होंने कैडिट्स को नारी शक्ति और विकसित भारत के बारे में भी अवगत कराया और सभी से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो हजार सैंतालीस तक पूरे होने वाले विकसित भारत के सपने को साकार करने में सभी कैडेट्स को अपना विशेष योगदान देना है एवं साथ ही साथ उन्होंने पानी,भोजन आदि की महत्ता पर भी प्रकाश डाला और कैडिट्स को कैंम्प में साफ सफाई और महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की कि हम कैंम्प को सुचारू रूप से किस तरह चला सकते हैं,उस पर भी प्रकाश डाला।इन्होंने अपने छोटे से वक्तव्य में ही सभी कैडेट्स को अधिक से अधिक जानकारी देकर अपने वक्तव्य को बहुत ही प्रभावपूर्ण तरीके से प्रस्तुत किया।
4 हरियाणा गर्ल्स बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अमित बिष्ट,एसएम और सूबेदार मेज़र रामू सिंह ने सुनील भारद्वाज को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । यह कार्यक्रम कैम्प एडज्यूटेंट लेफ्टिनेंट डॉ मनीषा अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट मोनिका देशवाल,
सेकेंड आफिसर
रिंपल रानी और लेफ्टिनेंट
डाक्टर सुनीता सहित
सभी अन्य विद्यालय और महाविद्यालय से आई
हुई सीटीओ
समस्त पी आई स्टाफ के साथ साथ 571 एनसीसी गर्ल्स कैडेट्स उपस्थित रहे।
कैडेट्स से अभिभावकों को मिलने का समय दोपहर 2 बजे से 3 बजकर 45 मिनट तक निश्चित किया हुआ है।