तनाव मुक्त कानून अभ्यास विषय पर मॉर्निंग टॉक का आयोजन
City24news@ब्यूरो
फरीदाबाद। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन फरीदाबाद के तत्वाधान में आज टाउन पार्क सेक्टर-12 में सुबह 6 बजे से 8 बजे तक अधिवक्ताओं और न्यायिक अधिकारियों के साथ तनाव मुक्त कानून अभ्यास विषय पर मॉर्निंग टॉक का आयोजन किया गया।
इस मौके पर बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों, अधिवक्तागण मौजूद रहे।
अधिवक्ताओं की तनाव मुक्त जीवन शैली के बारे में थी। यह कार्यक्रम अधिवक्ताओं को लाभ पहुंचाने के लिए शुरू किया गया है।
इस मौके पर सीनियर टीचर आर्ट ऑफ लिविंग फरीदाबाद डी.पी. शर्मा, एडवांस टीचर आर्ट ऑफ लिविंग श्रीमती राजबाला,. डाक्टर एम.पी. सिंह ने जीवन में तनाव मुक्त रहने के गुर सिखाते हुए अपने विचार रखे।
इस कार्यक्रम में न्यायाधीश पारस चौधरी जिला न्यायालय और जिला बार एसोसिएशन फरीदाबाद अध्यक्ष जोगिंदर नरवत, आर पी वर्मा वरिष्ठ अधिवक्ता, सचिव पवन पाराशर, विकास वर्मा एओआर (पूर्व एएजी) सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता, धर्म सिंह रावत, राजेश खटाना एडवोकेट, आशीष अरोड़ा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मुकेश कुमार कोषाध्यक्ष व लाईब्रेरियन श्रीमती शिखा शर्मा, नीरज कुमार एडवोकेट सहित अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।