600 से अधिक विद्यार्थियों को पढ़ाया जिम्मेदारियों का पाठ
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद | सामुदायिक पुलिसिंग सेल द्वारा शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को साइबर अपराध, महिला विरोध अपराध, सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के बारे में लगातार जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में सामुदायिक पुलिसिंग टीम ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मुजेसर में 600 से अधिक छात्रों को यातायात नियमों व साइबर अपराध के प्रति जागरुक किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि स्कूल इंचार्ज शेर मोहम्मद ने पुलिस टीम का स्वागत करते हुए, अपने धन्यवाद संबोधन में विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए शुरू की गई। सामुदायिक पुलिसिंग प्रणाली के लिए पुलिस आयुक्त, फरीदाबाद का आभार व्यक्त किया। इस दौरान शिक्षक जगदीप सिंह, नीलम कर्दम, ममता, बिंदु कुमारी मुख्य रूप से मौजूद रहे। छात्रों को विभिन्न विषयों के बारे में जागरूक किया गया। ट्रैफिक ताऊ ने सभी को एक जिम्मेदार और जागरूक नागरिक बनने के लिए विद्यार्थियों व उपस्थित स्टाफ को शपथ ग्रहण कराई।