जिला में 26 हजार 112 से अधिक किसानों ने बनवाई फार्मर आईडी : उपायुक्त

0

– फार्मर आईडी से ही किसानों को मिलेगा कृषि योजनाओं का सीधा लाभ
– उपायुक्त अखिल पिलानी ने जिले में प्रत्येक किसान की फार्मर आईडी बनाने के दिए निर्देश
City24News/अनिल मोहनिया

नूंह | किसानों के हित में सरकार की महत्वाकांक्षी एग्री स्टैक फार्मर आईडी योजना के अंतर्गत फार्मर आईडी जेनरेट कराने में नूंह जिला प्रदेश के अग्रणी जिलों में शामिल हो गया है। जिलाभर में अब तक 26 हजार 112 से अधिक किसानों की फार्मर आईडी बनाई जा चुकी है।

उपायुक्त अखिल पिलानी ने संबंधित विभागों, फील्ड टीमों एवं तकनीकी स्टाफ को निर्देश दिए हैं कि जिले के प्रत्येक पात्र किसान की फार्मर आईडी सुनिश्चित रूप से बनाई जाए, ताकि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सहित अन्य कृषि आधारित अनुदान योजनाओं का लाभ किसानों को निर्बाध रूप से मिल सके।

उपायुक्त ने बताया कि एग्री स्टैक फार्मर आईडी किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण डिजिटल पहचान है, जिसके माध्यम से उन्हें सरकारी योजनाओं, सब्सिडी, फसल बीमा, ऋण, मुआवजा तथा अन्य लाभों का सीधा, पारदर्शी और समयबद्ध लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले के सभी पात्र किसानों की फार्मर आईडी निर्धारित समय-सीमा में शत-प्रतिशत पूर्ण की जाए।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा गांव-गांव विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत किसानों को जागरूक करने के साथ-साथ मौके पर ही फार्मर आईडी जेनरेट की जा रही हैं। विभिन्न विभागों के आपसी समन्वय, पंचायत स्तर पर सहयोग तथा तकनीकी टीमों की मेहनत से यह कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। जिला प्रशासन द्वारा प्रतिदिन फार्मर आईडी से संबंधित प्रगति की निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है।

उपायुक्त ने अधिकारियों का आह्वान किया कि जिले में कोई भी किसान बिना फार्मर आईडी के न रहे तथा जिन किसानों की आईडी अभी शेष है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर कवर किया जाए, क्योंकि भविष्य में सभी कृषि योजनाओं का लाभ फार्मर आईडी के माध्यम से ही प्रदान किया जाएगा।

उन्होंने किसानों से अपील की कि वे स्वयं अपनी फार्मर आईडी बनवाने के साथ-साथ अन्य किसानों को भी इसके लिए प्रेरित करें तथा आवश्यक दस्तावेज समय पर उपलब्ध कराकर प्रशासनिक टीमों का सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *