1000 से अधिक विद्यार्थियों को किया जागरूक
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद | पुलिस आयुक्त राकेश आर्य के निदेर्शानुसार, डीसीपी हेडक्वार्टर अभिषेक जोरवाल के मार्गदर्शन में सामुदायिक पुलिसिंग सेल द्वारा शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को साइबर अपराध, महिला विरुद्ध अपराध, सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के बारे में लगातार जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में सामुदायिक पुलिसिंग सेल की टीम ने मोटुका गांव में स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय स्कूल परिसर में लगभग 550 तथा जॉन एफ कैनेडी स्कूल सेक्टर 28 में 500 से अधिक छात्रों एवं शिक्षकों को यातायात नियमों की जानकारी के साथ साइबर अपराध, महिला विरुद्ध अपराध, नशामुक्त भारत अभियान, और अपराध मुक्त समाज के निर्माण मे सहयोग के जागरूक किया गया।