बल्लभगढ़ में होगें करोड़ों रुपए के ओर विकास कार्य : पंo मूलचंद शर्मा विधायक
निगम मुख्यालय पहुंचकर अधिकारियों के साथ की बैठक पूर्व केबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा
निगम कमिश्नर ने अधिकारियों को दिए निर्देश विकास कार्यों को दें रफ्तार
City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद | 23 जनवरी पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक पंo मूलचंद शर्मा ने नगर निगम मुख्यालय पहुंचकर निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास सहित अन्य अधिकारियों के साथ बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के करोड़ों रुपए के विकास कार्यों को लेकर विस्तार से चर्चा की। पूर्व कैबिनेट मंत्री पंo मूलचंद शर्मा ने बताया कि बल्लभगढ़ विधानसभा से जुड़े करोड़ों रुपए के विकास कार्य की लागत से विकास कार्य चले हुए हैं और कुछ कार्य शुरू होने हैं उन्हीं के संदर्भ में उन्होंने आज निगम के अधिकारियों के साथ मीटिंग की है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार 2024 के 100 दिन पूरे हो चुके हैं जो की बहुत ही सुखद रहे हैं उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल समय में भी जमकर विकास कार्य हुए जिसमें बड़ा प्रोजेक्ट मोहना रोड एलिवेटेड पुल,मिनी सचिवालय सहित अनेकों कार्य कराए गए और वर्तमान के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में भी बल्लबगढ़ के अंदर जमकर विकास कार्य चले हुए हैं। नगर निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास ने बैठक में कहा कि बल्लबगढ़ सहित फरीदाबाद नगर निगम क्षेत्र में विकास के कार्य में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।
सरकार से जो भी फंड मंत्रियों और विधायकों द्वारा मांगा गया है ,जैसे जैसे वह मंजूर होकर आता है निगम उस कार्य को पूरा करने की प्रकिया को पूरा करता है। निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि जो भी कार्य मंजूर हो चुके हैं उन्हें तुरंत प्रभाव से शुरू कराए ताकि शहरवासी लाभान्वित हो सके।