रन फॉर यूनिटी में शामिल हों अधिक से अधिक युवा – डीसी अखिल पिलानी

0

– सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती पर 31 अक्टूबर को सुबह 7 बजे पुलिस लाइन स्थित डीएवी स्कूल में होगा कार्यक्रम
– पुलिस लाइन से मेवात रेडियो स्टेशन के प्रांगण तक देश की एकता व अखंडता का संकल्प लेते हुए दौड़ेंगे युवा
City24news/अनिल मोहनिया

नूंह | डीसी अखिल पिलानी की अध्यक्षता में आज शुक्रवार को लघु सचिवालय के मीटिंग रूम में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें जिला नूंह में आगामी 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आयोजित होने वाली रन फॉर यूनिटी के संबंध में संंबंधित अधिकारियों को जरूरी कार्यवाही करने के संबंध में निर्देश दिए गए। 

डीसी ने कहा कि 31 अक्टूबर को प्रात: 7 बजे पुलिस लाइन स्थित डीएवी स्कूल में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम आयोजित होगा, जहां पर मुख्य अतिथि के संंबोधन के बाद रन फॉर यूनिटी के प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। इस दौड़ पुलिस लाइन से शुरू होकर मेवात रेडियो स्टेशन के प्रांगण में समाप्त होगी। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए सभी विभाग अपनी तैयारी व प्रबंध समयबद्ध करें तथा इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करें। रन फॉर यूनिटी में अधिक से अधिक युवाओं, विद्यार्थियों को शामिल किया जाए। आमजन की सक्रिय भागीदारी के साथ यह दौड़ देश की एकता व अखंडता को समर्पित होगी जिसमें हर वर्ग की उल्लेखनीय भागीदारी रहेगी।  

डीसी अखिल पिलानी ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 31 अक्टूबर को होने वाले इस इवेंट में जिला वासियों की जनभागीदारी प्रभावी रूप से होनी चाहिए। रन फॉर यूनिटी के माध्यम से जिला नूंह वासी एक साथ देश की एकता व अखंडता का संकल्प लेते हुए दौड़ेंगे। इस दौरान स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थीगण, खिलाड़ी, नेहरू युवा केंद्र के युवा व आम नागरिक समाज में एकता व भाईचारा का संदेश कायम रखने का संकल्प लेते हुए रन फॉर यूनिटी में भागीदार बनेंगे। यह दौड़ राष्ट्रीय एकता का प्रतीक होगी जिसमें प्रतिभागी अपने हाथ में तिरंगा लेकर देशभक्ति के जज्बे को सलाम करते हुए दौड़ लगाएंगे। राष्ट्रीय भावना के साथ दौड़ लगाते हुए प्रत्येक नागरिक सरदार वल्लभ भाई पटेल को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेगा। 

डीसी ने कहा कि दौड़ के दौरान पुलिस विभाग ट्रैफिक व्यवस्था दुरूस्त रखे। शिक्षा व खेल विभाग अधिक से अधिक बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित करें। पीडल्ब्यूडी विभाग तय रूप पर सड़क की मरम्मत आदि का कार्य करें। जनस्वास्थ्य विभाग कार्यक्रम स्थल पर पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करें। इस बैठक में एसडीएम नूंह अंकिता पुवार, डीएमसी दलबीर सिंह, जीएम रोडवेज कुलदीप जांगड़ा, नगराधीश हिमांशु चौहान, उप जिला शिक्षा अधिकारी सगीर अहमद, जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी वीरेंद्र यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

_________________________________

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed