मून लाइट पैंथर्स ने सुनर्स क्लब को 5 रन से हराया

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। 25th रविंदर फागना सिल्वर जुबली कैश प्राइज मिक्स कॉरपोरेट कप टूर्नामेंट 2024–25, रविंदर फागना क्रिकेट ग्राउंड भूमि पाली फरीदाबाद पर खेला गया। और यह मैच मून लाइट पैंथर्स ओर सुनर्स क्लब के बीच खेला गया। इस मैच में मून लाइट पैंथर्स ने सुनर्स क्लब को 5 रन से हराया। यह मैच 20 ओवर का था और मून लाइट पैंथर्स ने पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मून लाइट पैंथर्स टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 177 रन का लक्ष्य दिया। मून लाइट पैंथर्स की ओर से पहले बल्लेबाजी करते हुए अंकित सिंह राजपूत ने 24 गेंदों में 4 चौके, 2 छक्के की मदद से 40 रन, नमन टागरा ने 42 गेंदों में 1 चौके की मदद से 35 रन बनाए। सुनर्स क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए कार्तिक राव ने 3 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट, दिलीप चौरसिया 2 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट, त्रिशांत रावत, सिद्धार्थ गुप्ता, प्रशांत रावत ओर संतोष ने 1–1 विकेट हासिल किया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम सुनर्स क्लब ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा। सुनर्स क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए मयंक भारद्वाज ने 39 गेंदों पर 15 चौके और 1 छक्के की मदद से 76 रन, त्रिशांत रावत ने 36 गेंदों में 2 चौके ओर 1 छक्के की मदद से 28 रन बनाए। मून लाइट पैंथर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए सोनू नौनिहाल ने 3 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट, पीयूष छपराना, विवेक सिंह ओर रजत सिरधाना ने 1–1 विकेट लिया।
इस मैच का मैन ऑफ द मैच सोनू नौनिहाल को घोषित किया गया और फाइटर ऑफ द मैच मयंक भारद्वाज को घोषित किया गया।