जिला लोक संपर्क एवं जन परिवेदना समिति की मासिक बैठक 12 को पंचायत भवन में

0

City24news@अशोक कौशिक 

नारनौल। विद्युत मंत्री रणजीत सिंह 12 फरवरी को पंचायत भवन में सुबह 11 बजे जिला लोक संपर्क एवं जन परिवेदना समिति की मासिक बैठक लेंगे। इसमें पहले से निर्धारित 17 मामले सुनवाई के लिए रखे जाएंगे जिनका संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा समाधान करवाया जाएगा।

यह जानकारी देते हुए उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि इस बैठक में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नारनौल का एक, जिला वन अधिकारी महेंद्रगढ़ के दो, कार्यकारी अभियंता जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग महेंद्रगढ़ का एक, कार्यकारी अभियंता एचएएसएमबी रेवाड़ी का एक, पुलिस अधीक्षक नारनौल के दो, तहसीलदार अटेली का एक, जिला शिक्षा अधिकारी नारनौल का एक, कार्यकारी अभियंता दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम नारनौल का एक, कार्यकारी अभियंता दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम महेंद्रगढ़ के दो, जिला रजिस्ट्रार फर्मर्स एवं समितियां नारनौल का एक, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कनीना का एक, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी महेंद्रगढ़ का एक, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सतनाली का एक तथा उपनिदेशक कृषि एवं किसान कल्याण विभाग नारनौल का एक मामला सुनवाई के लिए रखा जाएगा।

उन्होंने बताया कि गांव कलवाड़ी का अमर सिंह, दुलोठ अहीर का संतलाल, वन मंडल अधिकारी कार्यालय महेंद्रगढ़ का डाटा एंट्री ऑपरेटर दीपक शर्मा, गांव राजावास व राठीवास का सरपंच चौधरी मोहित घुघु, बायल का जगदीश प्रसाद, बचीनी की सुनीता, देवास का ओम प्रकाश, बिहाली की शशिकला, मोहल्ला खटीकान वार्ड नंबर 11 की मनीषा, गांव कुलताजपुर का रवि दत्त, बेरी का राम सिंह, सेहलंग का राजरूप, मोहल्ला कायमपुरा महेंद्रगढ़ का सीताराम यादव, करीरा का महावीर सिंह, नांगल सिरोही का राजेश, गांव बारड़ा का दलीप सिंह तथा गांव टहला का जयनारायण का मामला सुनवाई के लिए रखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *