पीसी पीएनडीटी की जिला सलाहकार समिति की मासिक बैठक का हुआ आयोजन

0

समिति के सदस्यों ने भाग लेकर विभिन्न बिंदुओं पर किया विचार-विमर्श
City24news/ज्योति खंडेलवाल
पलवल| 23 अप्रैल। सिविल सर्जन कार्यालय में मंगलवार को पीसी पीएनडीटी की जिला सलाहकार समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें उप सिविल सर्जन एवं नोडल अधिकारी डा. प्रवीण कुमार, नागरिक अस्पताल की ग्यानाकोलोजिस्ट डा. कृतिका तंवर, माइक्रोबॉयोलोजिस्ट डा. सरफराज, बाल रोग चिकित्सक डा. वासुदेव, एनजीओ से सामाजिक कार्यकर्ता डा. सोनू सैनी, पलवल डोनर क्लब से अल्पना मित्तल ने भाग लिया।

बैठक में उटावड रोड हथीन पर स्थित बीआरसी अल्ट्रासाउंड के नए पीएनडीटी सेंटर रजिस्ट्रेशन करने व पलवल के सचिन हस्पताल की यूएसजी मशीन को पीएनडीटी अधिनियम के तहत ऑनर के अनुरोध पर सील करने और डा. वीरेंद्र अल्ट्रासाउंड में सोनोलोजी के लिए नई डा. नूर सबा खान का नाम जोडऩे व पुन्हाना रोड होडल पर स्थित डा. ओमबीर के सोनोलॉजिस्ट की अनुपलब्धता के कारण यूएसजी मशीन को सील करने के संबंध में विचार विमर्श किया। इसके अलावा टीम द्वारा समय-समय पर किए जाने वाले नियमित निरीक्षण में सभी निजी व सरकारी अस्पतालों तथा क्लीनिकों को उनकी कमियों को दुरूस्त करने तथा सभी चिकित्सकों द्वारा पीसी पीएनडीटी एक्ट की सभी हिदायतों का अनुपालना के साथ कार्य करने के निर्देश दिए जाते हैं व समस्त चिकित्सकों को सख्त हिदायत दी गई है कि पीसी पीएनडीटी कार्य में किसी भी प्रकार की कोई कमी पाए जाने पर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाई अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *