मोहयाल बिरादरी का परिवार मिलन समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ

0

बर्ड स्कूल के बच्चों द्वारा पेश किए गए सांस्कृति कार्यक्रम लोगों के मन को छू गए
समाचार गेट/ओम यादव
फरीदाबाद
। मोहयाल बिरादरी का परिवार मिलन समारोह लखानी धर्मशाल-एनएच-2  में धूमधाम से संपन्न हुआ। फरीदाबाद मोहयाल सभा के अध्यक्ष रमेश दत्ता,महासचिव केएस बाली,वरिष्ठ उपप्रधान नरेन्द्र वित्तीय सचिव मिथलेश दत्ता,उपप्रधान विनय बख्शी, प्रमोद दत्ता,अरूण दत्ता,बाला बाली,निशा दत्ता व अशुं बैद्य ने कार्यक्रम में पधारे अतिथियोंं जिनमें जनरल मोहयाल सभा  नई दिल्ली के अध्यक्ष विनोद दत्त,उपप्रधान मोहयाल रत्तन पीके दत्ता,संजीव बाली,योगेश मेहता,लैफिटिनेंट कर्नल एलआर वैद्य महासचिव,अशोक छिब्बर वित्तीय सचिव,विपिन मोहन,कामरान दत्ता,रीटा मोहन,राजन छिब्बर,नन्दलाल वैद्य,अश्वनी बख्शाी,केजी मोहन,नीलिमा दत्ता मेहता,राज बख्शी और सभी जीएमएस सदस्यों को फूलों और स्मृति चिन्ह्र देकर स्वागत किया। इस अवसर पर ब्लू बर्ड स्कूल के बच्चों द्वारा पेश किए गए सांस्कृति कार्यक्रम लोगों के मन को छू गए। इस मौके पर विनोद दत्ता और पीके दत्ता ने कहा कि मोहयाल बिरादरी, जिसे मोहयाल ब्राह्मण भी कहा जाता है, पंजाब क्षेत्र के सारस्वत ब्राह्मणों की एक उपजाति है. यह एक योद्धा ब्राह्मण समुदाय है, जो पारंपरिक पुरोहिती व्यवसाय छोडक़र सैनिक और सरकारी सेवाओं में सक्रिय रहा है. मोहयाल बिरादरी में सात वंश शामिल हैं: बाली, भीमवाल, छिब्बर, दत्त, लाउ, मोहन, और वैद.। उन्होनें बताया कि मोहयाल पंजाबी ब्राह्मणों को ब्रिटिश और सिख इतिहासकारों ने भारत की सबसे निर्भीक, शेरदिल, जाति बताया। इस मौके पर प्रधान रमेश दत्ता ने बताया कि इस मेले में बिरादरी मेले मिलाप के साथ साथ रिश्ते नातों का भी पंजीकरण किया गया।  यह मेला शानदार और यादगार रहा, जिसमें बच्चों के सांस्कृति कार्यक्रम से लेकर बड़ो के लिए भी खास आयोजन किया गया। इस अवसर पर अभी हॉल ही में यमुनानगर में आयोजित हुई बिरादरी की क्रिकेट ्रप्रतियोगिता में जीतने वाली फरीदाबाद की क्रिकेट टीम को नकद राशि और स्मृति चिन्ह्र देकर  सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम की खासियत यह रही कि कार्यक्रमों में भाग लेने वाले बच्चों के अलावा अन्य बच्चों को भी टशील्ड दी गई। कार्यक्रम के अंत में सभी ने प्रीतिभोज का आनन्द लिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *