मोहन लाल बडौली, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा ने केन्द्रीय बजट को बताया सर्वसमावेशी

0

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने फरीदाबाद में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर जी के साथ प्रेस वार्ता कर केन्द्रीय बजट की भूरी भूरी प्रशन्सा की और केन्द्रीय बजट को सर्वसमावेशी व ऐतिहासिक और सभी वर्गों को लाभान्वित करने वाला बजट बताया। इस प्रेस वार्ता में कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा,  शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा , विधायक नरेंद्र गुप्ता, राजेश नागर, नयनपाल रावत, जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा, मुख्यमंत्री के पूर्व राजनीतिक सलाहकार अजय गौड़, जिला मीडिया प्रभारी विनोद गुप्ता, सह प्रभारी राज मदान उपस्थित रहे। बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल  गुर्जर ने बजट के प्रावधानों को विस्तार से प्रेस के सामने रखा। श्री गुर्जर ने कहा कि   23 जुलाई  को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने देश का केन्द्रीय बजट संसद में पेश किया, यह बजट भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने वाला बजट है एवं  विकसित भारत के सपने को साकार करने का आधार है । 48 लाख 10 हजार  करोड़ का कुल बजट जिसका मुख्य फोकस गरीब किसान युवा और महिलाओं पर है । इस बजट में नौजवानों के रोजगार पर ध्यान दिया गया है और  युवाओं के रोजगार के  लिए दो लाख करोड़ का प्रावधान किया गया है। बजट में खेती और ग्रामीण विकास के ऊपर पूरा फोकस किया गया है। गरीबों  को  3 करोड नए मकान देने, 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने और  11 लाख 11 हजार 111 करोड़ रुपये  का प्रावधान ढांचागत विकास के लिए किया गया है। ग्रामीण विकास के लिए 266000 करोड़ कृषि के लिए 152000 करोड़ का प्रावधान किया गया है। श्री गुर्जर ने कहा कि  यह बजट विकसित भारत का आधार है, दुनिया में भारत की  अर्थव्यवस्था को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का आधार है, ऐसा एक बजट बनाया गया है ताकि सभी वर्गों को फायदा मिले । यह एक ऐतिहासिक बजट है, देश में खुशहाली लाने वाला बजट है और  देश को आर्थिक तौर पर मजबूत करने वाला बजट है।

प्रेस वार्ता के दौरान मोहन लाल बडौली और कृष्णपाल गुर्जर ने हरियाणा की बेटी मनु भाकर द्वारा  पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर उनको बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा  कि  देश के खिलाड़ियों द्वारा पदक जीतने की जो संख्या बढ़ी है यह नरेंद्र मोदी जी और प्रदेश सरकार  की खेल नीति का परिणाम है, इसके लिए उन्होंने केंद्र की सरकार और हरियाणा प्रदेश की सरकार की प्रशंसा की । उन्होंने कहा कि हरियाणा की बेटी मनु भाकर ने पदक जीतकर ‘हमारा हरियाणा, धाकड़ हरियाणा’ को चरितार्थ करने का काम किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *