चुनौतियों से लड़ने और सपने पुरे करने की प्रेरणा देता है मोदी जी का कार्यक्रम ‘मन की बात’ : सुरेन्द्र पूनिया
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। भाजपा हरियाणा के प्रदेश महामंत्री सुरेन्द्र पूनिया ने फरीदाबाद विधानसभा के अजरौंदा मंडल के बूथ नंबर 164 में स्थित हरियाणा के राजस्व एवं अर्बल लोकल बॉडी मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं और जनता के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 117वें एपिसोड को सुना । ‘मन की बात’ कार्यक्रम की लाइव स्क्रीनिंग में काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं और शहरवासियों ने भाग लिया एवं इस साल के अंतिम एपिसोड को देखा और ध्यानपूर्वक सुना। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा, पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, प्रवक्ता बिजेन्द्र नेहरा, भाजपा नेता अमन गोयल, जिला महामंत्री सुरेन्द्र जांगड़ा एवं मनोज वशिष्ठ मुख्य तौर पर उपस्थित रहे।
श्री पूनिया ने कहा कि आज हर भारतवासी गर्व के साथ कहता है कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत ही नहीं, बल्कि विश्व के सर्वश्रेष्ठ नेता हैं । मोदी जी के रूप में भारत को जो दूरदर्शी नेतृत्व मिला है, उससे भारत सशक्त, सुरक्षित और समृद्ध हो चला है। भाजपा प्रदेश महामंत्री सुरेन्द्र पूनिया ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम के द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी जी ने एक नई परंपरा को शुरू किया है। इसमें राजनीति से ऊपर उठकर हर बार हर एक एपिसोड में नए विषयों को लेकर अपने विचार साझा करते हैं और देशवासियों को कुछ सीख भी देते हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी “मन की बात” कार्यक्रम से सदैव कुछ नया करने की प्रेरणा मिलती है। मोदी जी का कार्य्रकम मन की बात चुनौतियों से लड़ने और सपने पूरे करने की भी प्रेरणा देता है। मोदी जी ने मन की बात के 117वें एपिसोड में संविधान को अपनी सरकार का मार्गदर्शक बताया । आज के एपिसोड में मोदी जी ने 13 जनवरी से प्रयागराज में होने जा रहे महाकुंभ की तैयारियां का जिक्र किया और कहा कि महाकुंभ की विशेषता केवल इसकी विशालता में ही नहीं है, कुंभ की विशेषता इसकी विविधता में भी है । पीएम मोदी ने ‘महाकुंभ’ को एकता का महाकुंभ बताया । मोदी जी देश के दूर दराज में सामान्य वर्ग के लोगों द्वारा किये जा रहे उल्लेखनीय कार्यों को जनता के सामने रखते हैं जिससे लोगों में देश और समाज की सेवा का जज्बा पैदा होता हैं । जैसे आज के मन की बात कार्यक्रम में मोदी जी ने ओडीशा के कालाहांडी में हुए सब्जी क्रांति की बात की, जहाँ किसान कभी पलायन पर मजबूर थे आज सब्जी का हब बन गया । पीएम मोदी ने मन की बात के 117वें एपिसोड में किसान, कैंसर और AI जैसे मुद्दों पर भी बात की।
बाॅक्स
– मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम को सुन नए विचार, नई दिशा व नई उर्जा है मिलती : राजकुमार वोहरा
भाजपा जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा ने कहा कि मोदी जी की मन की बात कार्यक्रम के लिए जनता में विशेष उत्साह रहता है और हर महीने आखिरी रविवार को देश की जनता बड़े चाव से मोदी की मन की बात को सुनती है । मोदी के मन से निकली बात सीधी जनता के मन तक पहुंचती है और इस कार्यक्रम के माध्यम से देश की जनता मोदी से सीधा जुडाव महसूस करती है। मन की बात कार्यक्रम को सुन नए विचार, नई दिशा व नई उर्जा मिलती है ।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष वजीर सिंह डागर, पंकज सिंगला, जितेन्द्र चौधरी, अनीता शर्मा, प्रवेश मेहता, मंडल अध्यक्ष, कुलदीप साहनी, नीरज मित्तल, सचिन शर्मा, राज मदन सचेत जैन समीर टंडन सचिन शालीन, पुनीता हसिजा, मुनिराज भामरी, प्रभा सोलंकी, भाजपा कार्यकर्त्ता एवं समाजसेवी उपस्थित रहे ।