मोदी जी संपूर्ण देश को एकता के सूत्र में बांधने के लिए संकल्पित: राम कृपाल यादव

–‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का उद्देश्य है सामंजस्यपूर्ण और समावेशी समाज बनाना : राम कृपाल यादव
-एक भारत श्रेष्ठ भारत से राष्ट्र एकता की भावना समृद्ध होगी : राम कृपाल यादव
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद । भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं बिहार से पूर्व सांसद राम कृपाल यादव ने कहा कि एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ एक ऐसा विचार है जो विभिन्न राज्यों और क्षेत्रों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान और समझ को प्रोत्साहित करके भारत के भीतर एकता लाने का प्रयास करता है। यह अभियान देश के सभी प्रदेशों को एक साथ लाने और भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, मूल्यों, परंपराओं को समृद्ध बनाने का कार्य करता है । ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का उद्देश्य राष्ट्र एकता को मजबूत करना और सामंजस्यपूर्ण और समावेशी समाज बनाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संपूर्ण देश को एकता के सूत्र में बांधने के लिए संकल्पित हैं, जिससे एक श्रेष्ठ भारत का निर्माण हो सके। ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ अभियान के तहत देश के प्रत्येक राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश का एक वर्ष के लिए किसी अन्य राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश के साथ जोड़ा जाता है, इस दौरान वे भाषा, साहित्य, भोजन, त्योहारों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, पर्यटन आदि क्षेत्रों में एक दूसरे के साथ जुड़ेंगे ।
भारतीय जनता पार्टी फरीदाबाद जिला कार्यालय ‘अटल कमल’ पर “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” अभियान को लेकर जिला समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं बिहार से 5 बार के सांसद राम कृपाल यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल मुख्य तौर पर उपस्थित रहे । बैठक में इस अभियान को बूथ स्तर तक ले जाकर अधिक से अधिक लोगों को अभियान से जोड़ने की योजना बनाई गई।
‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ अभियान से भारत की एकता व अखंडता मजबूत होगी: पंकज पूजन रामपाल
भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल ने अपने संबोधन में कहा कि ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ अभियान का उद्देश्य विभिन्न संस्कृतियों के लोगों में आपसी समझ और बंधन को बढ़ाया जा सके, जिससे भारत की एकता व अखंडता मजबूत होगी। इस अभियान से राष्ट्र की विविधता में एकता का निर्माण करना और हमारे देश के लोगों के बीच पारंपरिक रूप से विद्यमान भावनात्मक बंधनों के ताने-बाने को बनाए रखना तथा मजबूत करना है । एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम का उद्देश्य है भारत के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में रहने वाले विभिन्न संस्कृतियों के लोगों के बीच सक्रिय रूप से बातचीत को बढ़ावा देना, उनकी आपसी संबंधों को मजबूत करना और राज्यों के बीच सर्वोत्तम प्रथाओं और अनुभवों को सीखने के लिए अनुकूल माहौल तैयार करना है ।
इस अवसर पर इस अभियान के जिला संयोजक सुरेन्द्र जांगड़ा, सदस्य पुनीता झा, विकास सिंह, तृप्ति माला देवकांत प्रसाद, मुकेश झा, सत्यभान चौहान, सतेन्द्र पाण्डेय, अभिषेक मित्तल, हिमांशु राय, माधव झा, आलोक सिन्हा, राम मनोहर, शंकर ठाकुर, अवधेश सिंह, राजेन्द्र, एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के जिला समिति और विधानसभा समितियों के सदस्य उपस्थित रहे ।