मोदी जी ने विश्व को दिया करुणा शांति एवं अहिंसा का सन्देश: पंकज रामपाल

0

-नवकार महामंत्र हमारी आस्था का केंद्र है। इसका महत्त्व सिर्फ आध्यात्मिक नहीं है, बल्कि ये स्वयं से लेकर समाज तक सबको राह दिखाता है।
-भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज रामपाल ने नवकार मंत्र का किया जप
-मोदी जी ने दिया, मानवता और वैश्विक भाईचारे का सन्देश: पंकज रामपाल

फरीदाबाद । भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल ने नवकार महामंत्र दिवस कार्यक्रम में भाग लेने के बाद कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने णमोकार महामंत्र का जप कर विश्व को करुणा, शांति और अहिंसा का वो सन्देश दिया, जो नवकार महामंत्र की आत्मा में समाहित है । णमोकार मंत्र, जैन धर्म का मूल मंत्र है जो मनुष्य को आंतरिक परिवर्तन और मोक्ष प्राप्त करने की प्रेरणा देता है। यह एक ऐसा मंच था, जहाँ हजारों कलशों के सामने करोड़ों मंत्रों की ध्वनि, विश्व को शांति का सन्देश देती नजर आई और इस कार्यक्रम के माध्यम से पूरे विश्व ने एक बार फिर भारत की अध्यात्मिक शक्ति को जाना ।

विश्व नवकार महामंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर बुधवार को फरीदाबाद के सेक्टर 16 स्थित श्री आत्मानंद जैन सभा में भारतीय जनता पार्टी फरीदाबाद के जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल जी ने मोदी जी के साथ लाइव णमोकार महामंत्र का जाप किया, इस अवसर पर श्री आत्मानंद जैन सभा के सभाध्यक्ष राज कुमार जैन ओसवाल, महासचिव विनीत जैन, संगठन सचिव सुमित जैन, राजेंद्र जैन, अभिनव जैन एवं जैन भक्त और श्रद्धालु उपस्थित रहे । इसके बाद  पंकज रामपाल ने सेक्टर 15 स्थित श्री स्थानक वासी जैन सभा के महावीर भवन में भी आयोजित नवकार महामंत्र कार्यक्रम में भाग लिया और नवकार महामंत्र का जाप किया । इस अवसर पर अध्यक्ष धीरेन पारेख, महासचिव एस एन जैन, रविन्द्र जैन, संजीव जैन एवं अन्य जैन भक्त उपस्थित रहे । विश्व के 35  से ज्यादा देशों के लाखों लोगों ने विश्व शांति और विश्व कल्याण के लिए मोदी जी के साथ णमोकार मंत्र का जप किया । णमोकार महामंत्र की गूंज मोदी जी की आवाज में ना केवल भारत में अपितु  समूचे विश्व में सुनाई दी । इस वैश्विक कार्यक्रम के माध्यम से मोदी जी ने मानवता और वैश्विक भाईचारे का सन्देश भी दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *