मोदी सरकार की ऐतिहासिक आर्थिक नीतियों से भारत का वैश्विक उदय हुआ है: कृष्णपाल गुर्जर

0

समाचार गेट/संजय शर्मा
फरीदाबाद
। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने प्रबुद्ध जन सम्मेलन एवं वरिष्ठजन सम्मान समारोह में कहा कि पिछले 11 वर्षों में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की ने हर क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास किया है। 2014 से पहले का कालखंड आपने देखा है देश का क्या हाल था, चारों तरफ भ्रस्टाचार और लूट का बोलबाला था और देश कि वितीय हालत ख़राब थी । मोदी जी ने राष्ट्र प्रथम कि सोच के साथ कार्य कर देश विकास के पथ पर को आगे बढाने का कार्य किया । उनके नेतृत्व में आज भारत न केवल दुनिया की चौथी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति है, बल्कि वैश्विक स्तर पर अपनी आर्थिक नीतियों और सुधारों के कारण विकसित भारत के लक्ष्य की ओर तेजी से अग्रसर है। मोदी सरकार की ऐतिहासिक आर्थिक नीतियों से भारत का वैश्विक उदय हुआ है । आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी को अपनाकर ही हम दुनिया की महाशक्ति बनेंगे। आज अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की निर्णायक भूमिका है । भारत अब सुनता नहीं, बल्कि सुना जाता है। यह युग भारत के जन-जन को सशक्त करने का युग है। यह मोदी जी का नया भारत है – सक्षम, सजग और स्वाभिमानी भारत । मोदी जी के नेतृत्व में भारत फिर से विश्वगुरु बनने की ओर निरंतर अग्रसर है।

सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा फ़रीदाबाद द्वारा भाजपा जिला कार्यालय ‘अटल कमल’ में प्रबुद्ध जन सम्मेलन एवं वरिष्ठजन सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में फ़रीदाबाद के अधिवक्ता, चार्टर्ड अकाउंटेट, शिक्षक, व्यापारी, सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी और फ़रीदाबाद के वरिष्ठ बुद्धिजीवी लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा, जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल, जिला प्रभारी नरेंद्र वत्स, महापौर प्रवीण जोशी, जिला महामंत्री चौधरी प्रवीण गर्ग, सेवा पखवाडा जिला संयोजक शोभित अरोड़ा, पूर्व जिला महामंत्री मूलचंद मित्तल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओम प्रकाश रक्षवाल, वजीर सिंह डागर, जिला सह संयोजक मदन पुजारा, प्रभा सोलंकी, खुशबू सिंह, जिला मीडिया प्रभारी विनोद गुप्ता उपस्थित रहे । केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने फरीदाबाद के वरिष्ठ समाजसेवियों संजय शर्मा, गौसेवक तिलकराज बैसला, के.जी अग्रवाल का उनके सेवा के कार्यों के लिए सम्मानित किया |

श्री गुर्जर ने कहा कि मोदी जी का नेतृत्व आज भारत के लिए एक परिवर्तनकारी युग का प्रतीक बन चुका है। वर्ष 2014 से अब तक का कालखंड विकास, पारदर्शिता, सुशासन और जनकल्याण के नए प्रतिमान स्थापित करने वाला युग रहा है। प्रधानमंत्री मोदी जी ने गरीब कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4 करोड़ से ज्यादा  पक्के घर बनाए गए, हर घर नल से जल योजना से स्वच्छ जल, उज्ज्वला योजना से 10 करोड़ से अधिक महिलाओं को गैस कनेक्शन मिले, 12 करोड़ शौचालय का निर्माण और आयुष्मान भारत योजना ने 50 करोड़ से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान की। गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को भोजन सुरक्षा मिली है। देश के संपूर्ण विकास के लिए बेहतर रेल और डिजिटल कनेक्टिविटी, 140 से ज्यादा वन्दे भारत ट्रेन, रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन, नए नए हाईवे एवं एक्सप्रेसवे, एयरपोर्ट, शिक्षा और स्वास्थ्य संस्थानों आई.आई.एम, एम्स, आई.आई.टी, मेडिकल कालेज, विश्व विद्यालय की स्थापना की गई है। मोबाइल उत्पादकता में भारत विश्व में दुसरे स्थान पर है। मोबाइल के साथ रक्षा उपकरण भी भारत एक्सपोर्ट कर रहा है । स्पेस टेक्नोलॉजी में भारत में भारत ने अभूतपूर्व तरक्की की है । मोदी जी ने 12 लाख तक की  इनकम पर टैक्स ख़त्म करने का कार्य किया है, जो कभी किसी ने सोचा तक ना था  । पूर्वोत्तर भारत और जम्मू-कश्मीर को मुख्यधारा में जोड़ते हुए अनुच्छेद 370 को हटाकर राष्ट्र की अस्मिता और अखंडता को मजबूत किया गया। देश की आंतरिक सुरक्षा भी मज़बूत की और देश की सीमाओं को भी सुरक्षित किया। आतंकवाद पर जीरो टोलरेंस पोलिसी है और आतंकवाद को सबक सिखाने के लिए अब भारत घर में घुसकर मारता है।  

श्री गुर्जर ने कहा कि नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म्स नई आर्थिक क्रांति की शुरुआत है । रसोई से लेकर कार तक 99 % सब सस्ता हुआ है और मोदी सरकार ने हर वर्ग के नागरिक को सीधी राहत दी है। कांग्रेस शासन में 17 तरह के टैक्स के माध्यम से 30% से 40% तक टैक्स वसूला जाता था, मोदी जी ने “वन नेशन, वन टैक्स” के विजन से कांग्रेस की शोषणकारी टैक्स व्यवस्था का अंत करने का काम किया है । हाल ही में लागू हुए जीएसटी 2.0 ने कर संरचना को बेहद सरल बनाया है। अब केवल दो टैक्स स्लैब (5% और 18%) लागू हैं । केंद्र सरकार का लक्ष्य आर्थिक सुधारों के जरिए देश को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है।

श्री गुर्जर ने कहा कि  स्वदेशी आत्मनिर्भरता की नींव है।  वोकल फॉर लोकल के माध्यम से मोदी जी ने 140 करोड़ देशवासियों से स्वदेशी को जीवनशैली बनाने का आह्वान किया है, जो न केवल हमारी अर्थव्यवस्था को सशक्त कर सकता है, बल्कि राष्ट्रीय गौरव और आत्मनिर्भरता की भावना को भी जागृत कर सकती है। यह आह्वान केवल एक नारा नहीं, बल्कि भारत को वैश्विक मंच पर एक मजबूत और आत्मनिर्भर राष्ट्र के रूप में स्थापित करने का संकल्प है। यह आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में एक कदम है। स्वदेशी उत्पादों की मांग बढ़ने से देश में रोजगार के अवसर बढ़ते हैं। स्वदेशी उत्पादों की खरीद से अर्थव्यवस्था मजबूत होती है। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में भाजपा कि प्रदेश सरकार प्रदेश के जन जन को सशक्त किया है और प्रदेश भाजपा सरकार प्रदेश को लगातार विकास पथ पर आगे बढ़ा रही हैं ।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *