सीबीएसई की परीक्षा में मॉडर्न स्कूल के छात्रों ने सफलता का परचम लहराया

-परिश्रम से ही सभी कार्य होते हैं” इस कहावत को चरितार्थ करते हुए मॉडर्न स्कूल 10वीं के छात्रों ने 2024-25 के परीक्षा परिणाम अपनी योग्यता साबित की है
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद | इस वर्ष विद्यालय के कुल 164 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी इनमें -29 छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए ,72 छात्रों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए , तथा 98 छात्रों ने 70% से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय तथा अपने अभिभावकों को गौरवान्वित किया!
कक्षा 12वीं के छात्रों ने सत्र 2024-2025 में शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की है: उपस्थित 188 छात्रों में से 46 छात्रों ने 90% और 99 छात्रों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए और 131 छात्रों ने 75% से अधिक अंक प्राप्त किए। छात्रावास का परिणाम 100% रहा। मॉडर्नाइट्स ने अपने शानदार प्रदर्शन से स्कूल का नाम रोशन किया है और अपने माता-पिता को गौरवान्वित किया है।
छात्रा यावि सिहंल ने 97% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, इसके अतिरिक्त छात्र गीत गहलोत में 96.2% प्रतिशत ,छात्र मोहित सिंह ने 95% प्रतिशत तथा छात्रा खुशी चौहान 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करके शानदार प्रदर्शन किया!
इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती नीलिमा जैन जी ने सभी छात्रों, अभिभावकों और अध्यापकों को शुभकामनाएं प्रेषित की तथा उन्हें निरंतर इसी तरह से परिश्रम करने की प्रेरणा दी!