आदर्श चुनाव आचार संहिता का सख्ती से पालन होःएसडीएम
एफएसटी टीम के साथ बैठक में दिए दिशा-निर्देश
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | एसडीएम अमित कुमार ने बृहस्पतिवार को नपा कार्यालय कनीना में एफएसटी टीम के साथ बैठक की ओर चुनाव सम्बंधी जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी 1 अक्टूबर को होने वाले विधान सभा चुनाव को शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए टीम के सभी सद्स्य पूरी ऐतिहात बरतें। आदर्श चुनाव आचार संहिता का निष्ठापूर्वक पालन करें। उनकी ओर से जल्द ही संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रो का दौरा कर निरीक्षण किया जायेगा। ऐसे मतदान केंद्रों पर अतिक्ति फोर्स लगाई जायेगी। ईवीएम के लिए स्ट्रांग रूम की स्थापना भी की जाएगी। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। दूसरी ओर कनीना में एसडीएम अमित कुमार द्वारा कार्यभार संभालने के बाद बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एडवोकेट ओपी यादव, पंचायत समिति कनीना के वाईस चेयरमैन रमेश महलावत सहित प्रबुधजनों ने गुलदस्ता भेंटकर उनका अभिनंदन किया है। उनके साथ दीपक चैधरी, सतीश यादव, सुनील यादव,राकुमार कुमार भी थे।