एसडीएम कार्यालय कनीना में सांय 4 बजे हुआ मॉक ड्रिल का आयोजन

Oplus_131072
-अधिकारी-कर्मचारी व आमजन रहे शामिल
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | स्रकार के दिशा निर्देशन में बुधवार सांय 4 बजे कनीना के एसडीएम कार्यालय में युद्ध के हालातों को लेकर मौक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमें एसडीएम डाॅ जितेंद्र सिंह अहलावत, डीएसपी दिनेश कुमार, सिटी थाना इंचार्ज रविंद्र सिंह व सदर थाना इंचार्ज सज्जन कुमार वशिष्ठ, नायब तहसीलदार दलबीर सिंह दुग्गल सहित कार्यालय कर्मचारी व आमजन शामिल थे। एसडीएम डाॅ जितेंद्र सिंह अहलावत ने कहा कि युद्ध के समय आमजन को घबराना नही चाहिए ओर अतिआवश्यक वस्तुओं को साथ रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि रात के समय ब्लेक आउट रखें, अपने साथ वैध आईडी कार्ड, परिवार की आपातकालीन किट तैयार रखें। पानी, सूखा भोजन, बुनियादी दवाइयाँ रखें, आधिकारिक जानकारी के लिए अपडेट के लिए रेडियो, टीवी देखते रहें। आश्रय के रूप में सुरक्षित आंतरिक कमरे या तहखाने की पहचान करें। आपातकालीन नंबर नोट नोट करें। उन्होंने कहा कि मॉक ड्रिल के दौरान घर के अंदर रहें और खिड़कियों से दूर रहें। अगर आप गाड़ी चला रहे हैं, तो अपने वाहन को किनारे पर पार्क करें और लाइटें बंद कर दें ओर वहीं रहें। अलर्ट के दौरान सभी इनडोर और आउटडोर लाइटें बंद कर दें, जिसमें इन्वर्टर या वैकल्पिक बिजली आपूर्ति को डिस्कनेक्ट करना शामिल है। खिड़कियों के पास फोन या एलईडी डिवाइस का इस्तेमाल न करें।