आगजनी पर काबू पाने के लिए उप नागरिक अस्पताल में मॉकड्रिल का आयोजन

0

-अस्पताल के चिकित्सकों व कर्मचारियों को दिया प्रशिक्षण
-दमकल विभाग के फायर आफिसर ने सावधानी बरतने को कहा
City24news/सुनील दीक्षित  
 कनीना | उप नागरिक अस्पताल कनीना में बुधवार को आगजनी से होने वाले नुकसान एवं उस पर काबू पाने के लिए मॉकड्रिल शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दमकल विभाग के कर्मचारियों ने फायर सेफ्टि को लेकर अस्पताल कर्मियों को प्रशिक्षण दिया। वरिष्ठ फायर आफिसर विकास कुमार, फायरमैन प्रदीप कुमार, नरेश मान, योगेश कुमार, विनय कुमार ने आग पर काबू पाने का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने आगजनी से होने वाले नुकसान को लेकर मॉकड्रिल के माध्यम से उनके इंतजाम तथा व्यवस्था को भी परखा।
हरियाणा अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाओं की ओर से अस्पताल के चिकित्सकों तथा स्टाफ कर्मचारियों को आगजनी व सडक दुर्घटनाओं के बारे में जागरूक किया। अग्निशमन केंद्र कनीना में कार्यरत नरेश मान ने बताया कि क्षेत्र में इस बढते तापमान के चलते आगजनी की अधिक संभावना रहती है। इसके बचाव को लेकर प्रत्येक नागरिक द्वारा सावधानी बरती जानी जरूरी है। उन्होंने कहा कि फसल कटाई के दौरान 24 घंटे के अंतराल में उनके पास आगजनी एवं एक्सीडेंट को लेकर 15-16 काॅल प्राप्त होती थी। उनकी ओर से प्रत्येक काॅल पर शीघ्रता से रेस्पाॅंस दिया गया। नतीजतन आगजनी से होने वाले नुकसान की मात्रा में कमी दर्ज की गई। उन्होंने कहा कि अग्निशमन वाहन स्टाफ अलर्ट मोड पर रहता है। काॅल रिसीव होते ही वे घटनास्थल के लिए रवाना हो जाते हैं। उन्होंने आगजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अस्पताल कर्मियों व आमजन को जागरूक करने की बात कही। आगजनी की घटना होने पर हेल्पलाईन नम्बर 112 पर काॅल करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *