अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ में मॉक ड्रिल का किया आयोजन 

0

City24news/सुमित गोयल
बल्लभगढ़ | अग्रवाल कॉलेज, बल्लभगढ़ में प्राथमिक उपचार और अग्नि सुरक्षा पर केंद्रित एक मॉक ड्रिल का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कॉलेज के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार गुप्ता, महासचिव  दिनेश कुमार गुप्ता एवं प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

यह मॉक ड्रिल ऑपरेशन सिंदूर (इंडिया-पाक) के अंतर्गत आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य आपातकालीन स्थितियों में तत्परता और प्रतिक्रिया क्षमता को बढ़ाना था। जिला रेड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद से प्रशिक्षकों की टीम  एम.सी. धीमान एवं  दर्शन भाटिया ने प्रशिक्षण सत्र का नेतृत्व किया और एनएसएस, एनसीसी, वाईआरसी, एसजेएबी एवं आरआरसी के स्वयंसेवकों को व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया।

इस अवसर पर डॉ. जयपाल सिंह, डॉ. पूजा सैनी, सुश्री पूजा,  सुभाष, डॉ. प्रियंका सहरावत एवं  लवकेश की उपस्थिति ने कार्यक्रम के सफल संचालन में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

यह सत्र अत्यंत जानकारीवर्धक एवं लाभकारी सिद्ध हुआ, जिससे सभी स्वयंसेवकों की आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने की क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *