हरियाणा में पूर्व कैबिनेट मंत्री जेपी दलाल जी के प्रयासो से भाजपा सरकार द्वारा चलाई गई ” मोबाइल पशु एंबुलेंस”
City24news/सोनिका सूरा
सिवानी। सिवानी क्षेत्र के किसान/पशुपालक भाईयों को सूचित किया जाता है की हरियाणा में पूर्व कैबिनेट मंत्री जेपी दलाल जी के प्रयासों से भाजपा सरकार द्वारा “मोबाइल पशु एम्बुलेंस” चलवाई गई है और यह सेवा हमारे सिवानी ब्लॉक के सभी गांवो के लिए भी उपलब्ध है।