पिनगवां में मनरेगा घोटाला,सीएम फ्लाइंग की जांच के बाद सरपंच, पति व ससुर पर केस दर्ज।।
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह जिले की पिनगवां ग्राम पंचायत में मनरेगा में कथित गड़बड़ी का मामला सामने आया है। ग्रामीणों की शिकायत पर सीएम फ्लाइंग ने जांच की, जिसके आधार पर पिनगवां थाना पुलिस ने ग्राम पंचायत की सरपंच ललिता, उनके पति मनोज तथा ससुर गिर्राज प्रसाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
शिकायत में आरोप लगाया गया था कि मनरेगा के तहत मजदूरों के नाम पर फर्जी हस्ताक्षर कर भुगतान निकाला गया। जांच के दौरान यह सामने आया कि जिन मजदूरों के नाम से कार्य और भुगतान दर्शाया गया, उन्होंने संबंधित कार्य किया ही नहीं था। इसके बावजूद रिकॉर्ड में कार्य पूर्ण दिखाकर सरकारी राशि का भुगतान कर लिया गया।
सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल हैं आरोपी ससुर
मामले में नामजद आरोपी गिर्राज प्रसाद गांव के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत हैं। शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारी का नाम सामने आने के बाद मामले की गंभीरता और बढ़ गई है।
सीएम फ्लाइंग की जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
पंचायत समिति सदस्य ने दी थी शिकायत
इस संबंध में पिनगवां पंचायत समिति सदस्य प्रवीण कुमार ने सीएम फ्लाइंग को शिकायत देकर आरोप लगाया था कि सरपंच ललिता, उनके पति मनोज और ससुर गिर्राज प्रसाद ने आपसी मिलीभगत से ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में भ्रष्टाचार किया और सरकारी धन का दुरुपयोग किया है।
शिकायतकर्ता प्रवीण कुमार का कहना है कि पिनगवां ग्राम पंचायत में इस तरह के कई अन्य मामलों में भी अनियमितताएं हुई हैं, जिनकी गहन जांच कर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
