विधायक सतीश फागना और निगम कमिश्नर ने किया प्रदेश मुख्यमंत्री की रैली स्थल का निरीक्षण

– 4 मई को एनआईटी डबुआ मंडी में होगी जन आभार रैली
City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद | आगामी 4 मई को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी एनआईटी फरीदाबाद आ रहे हैं।
फरीदाबाद की डबुआ सब्जी मंडी में यह जन आभार रैली आयोजित की जाएगी। एनआईटी से विधायक श्री सतीश फागना और नगर निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास ने अधिकारियों के साथ जनसभा स्थल का निरीक्षण किया।
मंडी सचिव के कार्यालय में विधायक सतीश फागना और निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास ने अधिकारियों को रैली संबंधी निर्देश दिए हैं की
रैली स्थल पर सब्जी मंडी होने के कारण गंदगी ज़्यादा दिखाई देती है इसलिए यहाँ पर सफ़ाई का विशेष इंतज़ाम किया जाना चाहिए, निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास के निर्देश पर एडिशनल कमिश्नर गौरव अंतिल सफाई संबंधित कार्य का जायजा लेते रहेंगे,इसके लिए निगम के स्वास्थ्य अधिकारी के अलावा अन्य सफाई निरीक्षकों को भी कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास की तरफ से निर्देश सख्त निर्देश दिए हैं ।
इस मौके पर विधायक सतीश फागना ने कहा कि आज निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास के साथ साथ निगम,मंडी और अन्य विभागों के सभी अधिकारी पहुंचे हैं सभी मुख्यमंत्री जी के आगमन की तैयारियों के मद्देनजर अपने अपने कार्य में जुटे हुए हैं ।विधायक ने कहा कि मंडी में सफाई कि कार्य जोरों से चल रहा है, उन्होंने ट्राफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए भी निर्देश दिए है ताकि लोगो को रैली स्थल तक पहुंचने में कोई परेशानी ना आए।
इस मौके पर एडिशनल कमिश्नर गौरव अंतिल,जॉइंट कमिश्नर हितेन्द्र कुमार,मुख्य अभियंता विवेक गिल ,अधीक्षण अभियंता ओमबीर सिंह,कार्यकारी अभियंता पदम भूषण,कार्यकारी अभियंता नितिन कादियान,मंडी सचिव युद्धराज यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।