गणतंत्र दिवस पर हथीन में विधायक राजेश नागर फहराएंगे तिरंगा

0

राष्ट्रीय पर्व-गणतंत्र दिवस को लेकर जिला पुलिस अलर्ट, हर संदिग्ध पर रखी जा रही है पैनी नजर, किए व्यापक पुलिस प्रबंध

city24news@रोबिन माथुर
हथीन | पुलिस अधीक्षक डॉ अंशु सिंगला ने जानकारी देते हुये बतलाया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी जिला में राष्ट्रीय पर्व-गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2024 को जिला स्तर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम पलवल व सब डिविजनल स्तर पर हथीन अनाज मंडी में और होडल में राजकीय मॉडल संस्कृति बाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल होडल में मनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस बार नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम पलवल में संदीप सिंह  प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी मंत्री हरियाणा सरकार व अनाज मंडी हथीन में राजेश नागर विधायक तिगांव और राजकीय मॉडल संस्कृति बाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल होडल में नरेन्द्र गुप्ता विधायक ओल्ड फरीदाबाद राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराएंगे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला में गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को अलर्ट कर दिया गया है। जिले में कानून व्यवस्था एंव शांति की दृष्टि से अलग-अलग जगह 14 नाके स्थापित किये गये हैं। कडी सुरक्षा को लेकर लगायें पुलिस नाकों के द्वारा सदिग्धों पर नजर रखी जा रही है और आनें जानें वालें सदिंग्ध व्यक्ति वाहनों को चैक किया जा रहा है। सभी थाना प्रबंधकों द्वारा अपनें-2 क्षेत्र में असामाजिक तत्वो पर निगरानी रखनें हेतु भीड-भाड इलाकों में गस्त पडताल करने के निर्देश जारी किए गए हैं और इसके अलावा उन्हें निर्देशित किया गया कि अगर कोई सदिग्ध पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाये। इसके साथ ही सभी थाना व सभी क्राईम युनिट द्वारा भी इलाको में स्थित होटल, धर्मशालाओ व बाजारों बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, धर्मशाला, गेस्ट हाउस इत्यादि को बारीकी से चैक किया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक नें कहा कि बिना नंबर वाले वाहनों की भी लगातार चेकिंग के निर्देश दिए हुए हैं ताकि किसी प्रकार की कोई असमाजिक गतिविधि उत्पन्न ना हों। समारोह स्थल में व्यापक तौर पर प्रबंध करते हुये चारों तरफ दंगा निरोधक यंत्रो सहित जवान तैनात किये गये है। पब्लिक इन्ट्री गेट पर मैटल डोर डिटेक्टर लगाये गये हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।
असामाजिक तत्वों के बारे में सूचना देने की अपील
पुलिस अधीक्षक डॉ अंशु सिंगला ने आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि किसी संदिग्ध व्यक्ति बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजार, होटल व ढाबा, धर्मशाला, गेस्ट हाउस में ठहरने का पता चलता है तो इसकी सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन/चौकी या पुलिस कंट्रोल रूम को तुरंत दे। और इसके अलावा कहा कि बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व भीड़-भाड़ वाली जगहों पर कोई लावारिस वस्तु दिखाई देती है तो उसे न छुए क्योंकि इसमें कोई बम या विस्फोटक पदार्थ हो सकता है। ऐसी लावारिस वस्तुओं के बारे में तत्काल पुलिस को सूचित करें। ताकि समय रहते अप्रिय घटना होने से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *