विधायक राजेश नागर ने उठाई ग्रेटर फरीदाबाद के लिए अलग एसडीएम की मांग

0

City24news@ब्यूरो

फरीदाबाद | तिगांव से भाजपा विधायक राजेश नागर ने चंडीगढ़ विधानसभा सत्र में भाग लेते हुए अपने क्षेत्र की अनेक समस्याओं को रखा। उन्होंने ग्रेटर फरीदाबाद के लिए अलग सबडिवीजन बनाकर एसडीएम नियुक्त करने की मांग की।
उन्होंने कहा कि आज ग्रेटर फरीदाबाद अपने आप में एक बड़ा शहर है। जिसकी स्थानीय समस्याओं का हल वहीं होना चाहि। नागर ने अपने क्षेत्र की अनेक कालोनियां नियमित किए जाने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद किया, वहीं अन्य कुछ कॉलोनीयों को भी नियमित करने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि मेरे क्षेत्र में अनेक गांव नगर निगम में समाहित किए गए हैं। उन गांव में भी विकास कार्य तेज करवाए जाएं।
राजेश नागर ने कहा कि मेरे क्षेत्र में करोड़ों के विकास कार्य चल रहे हैं लेकिन पल्ला, सेहतपुर, तिलपत क्षेत्र में अनेक कॉलोनियों में विकास कार्य की गति बहुत धीमी है। संबंधित ठेकेदार को अनेक बार कहे जाने के बावजूद वह काम पूरा नहीं कर रहा है। उस ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट किया जाए। नागर ने कहा कि सरकार तो अपनी मंजूरी दे देती है लेकिन स्थानीय स्तर पर लापरवाही के कारण जनता को परेशानी उठानी पड़ती है।
विधायक राजेश नागर ने कहा कि उनके विधानसभा में आने वाले गांव बडोली और प्रहलादपुर में रहने वाले लोगों को तोड़फोड़ के नोटिस आ रहे हैं। इन नोटिस को तुरंत प्रभाव से रोका जाए क्योंकि वह लोग अपने दादा लाई जमीन पर 50 वर्ष से मकान बना कर रह रहे हैं और उनके घर लाल डोरा से सटे हुए हैं। इसके साथ ही वह वर्षों से सरकारी आबादी में चढ़े हुए हैं। राजेश नागर ने कहा कि प्रदेश की सरकार विकास की सरकार है, इसके लिए हम मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *