शूटिंग पर ध्यान दिलाने के लिए सीएम से मिले विधायक राजेश नागर, खिलाड़ी
ओलंपियन शूटर सिंहराज अधाना ने सीएम नायब सैनी को सौंपा ज्ञापन
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद | ओलंपियन शूटर सिंहराज अधाना ने विधायक राजेश नागर की उपस्थिति में हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने सीएम को बताया कि खेल विभाग हरियाणा शूटिंग खेल की अनदेखी कर रहा है। जिस पर ध्यान दिया जाना बहुत जरूरी है। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि हरियाणा राज्य हर खेलों में अव्वल होने के कारण ओलंपिक, एशियाई खेलों, कॉमन वेल्थ खेलों जैसी बड़ी प्रतियोगिताओं में मेडल ला रहा है और इसमें शूटिंग खेल का बहुत बड़ा योगदान है, परंतु देखने में आ रहा है कि खेल विभाग हरियाणा द्वारा इस खेल की लगातार अनदेखी की जा रही है। अधाना ने बताया कि हमारे बच्चों को पिछले 3 वर्षों से नगद इनाम नहीं दिया गया है, जिसके कारण बच्चों को खेल आगे जारी रखने में बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि हमारे ज्यादातर खिलाड़ी ग्रामीण परिवेश से हैं और शूटिंग एक बहुत ही महंगा खेल है। ऐसे में हमें सरकार से अतिरिक्त मदद की आवश्यकता है। उन्होंने खिलाड़ियों की इनाम राशि जल्द से जल्द दिलवाने की मांग रखी, वहीं हरियाणा सरकार की पॉलिसी अनुसार अन्य खेलों के साथ-साथ शूटिंग के खिलाड़ियों को भी आरक्षण देने की मांग की।
सीएम नायब सिंह सैनी ने उन्हें बेहतर परिणाम मिलने की बात कही। विधायक राजेश नागर ने कहा कि हरियाणा की खेल नीति देश में सर्वोत्तम है। जिसकी सभी प्रशंसा करते हैं। ऐसे में जो भी अच्छे सुझाव आयेंगे, उसे हमारी सरकार मानने के सहर्ष तैयार रहती है।