विधायक राजबीर सिंह फरटिया बोले: खेलों से शारीरिक, मानसिक विकास के साथ आती है अनुशासन की भावना

भिवानी में खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ करते विधायक राजबीर सिंह फरटिया
City24news/सोनिका सूरा
भिवानी। राजबीर सिंह फरटिया ने कहा कि खेलों से न केवल शारीरिक और मानसिक विकास होता है, बल्कि यह अनुशासन और समर्पण की भावना भी विकसित करता है। लोहारू विधानसभा में खेलों को बढ़ावा देने और युवाओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से शनिवार को गांव बड़वा में महिला दंगल और बाबा रामदेव खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।इस अवसर पर लोहारू विधायक भाई राजबीर सिंह फरटिया ने कार्यक्रम में शिरकत की और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। विधायक राजबीर सिंह फरटिया ने प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया और 51 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की । उन्होंने आश्वासन दिया कि लोहारू विधानसभा में खेल सुविधाओं को बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
ReplyForwardAdd reaction |