गणतंत्र दिवस के अवसर पर विधायक प्रवीण डागर ने किया ध्वजारोहण
city24news@सुनील दीक्षित
कनीना | राजकीय महाविद्यालय कनीना में आयोजित उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में हथीन के विधायक प्रवीन डागर ने ध्वजारोहण किया। 75 वें गणतंत्र दिवस समारोह में उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस देश के महान संविधान तथा महान विभूतियों को याद दिलाता है। जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर किए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से 22 जनवरी का सूरज देश में एक अद्भुत आभा लेकर आया है। इस दिन अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के बाद प्रतिदिन पूरे देश में उमंग और उत्साह बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश सरकार भी सबका साथ-सबका विकास के आधार पर आमजन को खुशहाल बनाने में जुटी हुई है। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा शुरू स्वच्छ भारत-स्वच्छ हरियाणा, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे अनेकों अभियान एवं विकास के सार्थक परिणाम दिन-प्रतिदिन मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार की ओर से जनहित को ध्यान में रखकर जनकल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की हैं। भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिये प्रदेश सरकार ने विभिन्न प्रकार की 500 से अधिक सेवाओं को ऑनलाईन किया है। सरकार द्वारा लागू की जा रही नयी शिक्षा नीति में स्किल को बढावा दिया गया है। कनीना क्षेत्र में करीब 125 सरकारी तथा 59 निजी शिक्षण संस्थान के अलावा दो महावद्यिालय व अनेकों निजी महाविद्यालय संचालित हैं। जिनमें विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इस मौके पर एसडीएम सुरेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार हरिओम, नपा के निवर्तमान चेयरमैन सतीश जेलदार, राजेंद्र सिंह,मा.दलीप सिंह, मनोज यादव, कंवरसैन वशिष्ठ, विनोद कुमार हाजिर थे।