बल्लभगढ़ सोहना पुल को लेकर विधायक मूलचंद शर्मा ने उपयुक्त फरीदाबाद और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ की बैठक

City24news/सुमित गोयल
बल्लभगढ़ | बल्लभगढ़ में बनने वाले सोहना फ्लाइओवर के कार्य में हो रही देरी के चलते पूर्व केबिनेट मंत्री और विधायक मूलचंद शर्मा ने ली जिला उपायुक्त फरीदाबाद और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ बैठक,
लघु सचिवालय में जिला उपायुक्त विक्रम सिंह के कार्यालय पहुंचकर ली बैठक। इस में एक्सईन प्रकाश लाल डीआरओ सुशील शर्मा ,तहसीलदार भूमिका लांबा सहित अन्य अधिकारीगण रहे मौजूद ।
फ्लाईओवर निर्माण कार्य को लेकर एक सप्ताह में दूर होगी सभी अड़चने, जल्द खुलेगा टेंडर, विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा बल्लभगढ़ में सोहना फ्लाईओवर मुख्यमंत्री की घोषणा। बल्लभगढ़ को जाम मुक्त करने की दिशा में चल रहे कार्य जल्द ही कराये जाऐगे पूरे मोहना एलिवेटिड पुल के कार्य को भी रफ्तार देने के दिए निर्देश। सोहना फ्लाई ओवर के निर्माण में बाधा बनी एक निजी कंपनी की पूल के हिस्से में आने वाली जमीन की जल्द होगी रजिस्ट्री,सभी कागजी कार्यवाही पूरी,उसके बाद खुलेगा टेंडर ,
विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा लोगो के लिए आने वाले दो साल बल्लभगढ़ के चौमुखी विकास के नाम,
2027 का बल्लभगढ़ होगा हरियाणा का रोल मॉडल,
मुजेसर फाटक पर भी बनेगा अंडर ब्रिज।