नूंह के सर्किट हाउस में विधायक मामन खान ने ली पंचायत विभाग के उच्चाधिकारियों की बैठक 

0

मुख्यमंत्री की घोषणाओं और अधूरे पड़े विकास कार्यों को जल्द शुरू करने के दिए निर्देश 
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । नूंह के सर्किट हाउस में फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस के विधायक मामन खान इंजीनियर ने पंचायत विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ जिले में रुके हुए पंचायत विभाग के विकास कार्य और मुख्यमंत्री की अधूरी पड़ी घोषणाओं को पूरा करने के लिए निर्देश देते हुए विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली।

इस दौरान समीक्षा बैठक में पंचायत विभाग के सुपरीडेंट इंजीनियर एसई, एक्सईएन, एसडीओ और विभाग के जेई मोजूद रहे।

विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस के विधायक मामन खान इंजीनियर ने अधिकारियों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि नूंह जिले में बहुत सी ऐसी योजनाएं हैं, जिनको मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा कर पूरा करने का ऐलान किया गया था। लेकिन अभी तक उन घोषणाओं पर विभाग की तरफ से कोई अमल नहीं किया गया है। इतना ही नहीं मामन खान ने कहा कि जहां नूंह जिले में मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर अभी कार्य शुरू नहीं हुआ है, वही अधूरे पड़े विकास कार्य भी काफी समय से पूरे नहीं हुए हैं। जिनकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान विधायक ने जिले में रुके हुए टेंडर के विकास कार्य ,वेगी सहित लंबित परियोजनाओं एवं भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की और रुके हुए सभी विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। 

इस दौरान विधायक मामन खान इंजीनियर ने अधिकारियों से कहा कि जिस फर्म ने विकास कार्य करने के लिए जिले में टेंडर लिए हुए हैं ,अगर वह विकास कार्य समय अवधि के अंदर नहीं करते हैं तो उस फर्म को अधिकारी ब्लैक लिस्ट घोषित कर दूसरी फर्म को टेंडर छोड़ने का काम करें, ताकि मेवात में विकास कार्य सुचारू रूप से चल सके। उन्होंने कहा कि बहुत से विकास कार्य ऐसे टेंडर लेने वाले ठेकेदारों की वजह से रुके हुए हैं जो टेंडर लेकर काम शुरू कर विकास कार्य को अधूरा छोड़ देते हैं। जिससे अधूरे विकास कार्य लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। 

इस दौरान पंचायत विभाग के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर ने विधायक को भरोसा दिलाते हुए कहा कि जिले में वेगी सहित अधूरे पड़े विकास कार्यों को जहां जल्द से जल्द पूरा कराया जाएगा, वहीं मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर भी जल्द अमल किया जाएगा। जिससे मेवात के विकास कार्यों को पूरा करने का काम किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *