विधायक मामन खान इंजीनियर ने जल अभियांत्रिक विभाग के चीफ़ इंजीनियर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की बैठक

0

Oplus_131072

जल जीवन मिशन के तहत अधूरे पड़े कार्यों को पूरा कराने के दिए निर्देश
अधिकारियों को सुल्तानपुर, बदरपुर, बुखाराका सहित अन्य गांवों का दौरा कराकर दिखाए हालात
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । कांग्रेस के विधायक मामन खान इंजीनियर ने सोमवार को जल अभियांत्रिक विभाग के चीफ़ इंजीनियर शैलेन्द्र सिंह,एस ई श्रीकृष्ण दहिया, एक्स ई एन सहित विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें जिले में चल रही जल जीवन मिशन योजना के कार्यों की प्रगति पर चर्चा हुई। बैठक में विधायक मामन खान इंजीनियर ने विभाग के चीफ़ इंजीनियर शैलेन्द्र सिंह को बताया कि जल जीवन मिशन योजना के तहत करोड़ों रुपए खर्च होने के बावजूद भी लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है। लोगों की लगातार शिकायतें आ रही हैं कि जहां पाईप लाइन बिछाई गई है वहां पर तोड़े हुए रास्तों को यूंही छोड़ दिया गया है। इतना ही नहीं कहीं पाईप नहीं बिछाई है तो कहीं ठूठी नहीं लगाई है, जिससे इस योजना के तहत लोगों को घर घर पानी पहुंचाना अभी मुमकिन नहीं है। इस दौरान विधायक मामन खान इंजीनियर ने बैठक के बाद विभाग के अधिकारियों को गांवों में जल जीवन मिशन योजना द्वारा कराए गए कार्यों का दौरा कराया। इस मौके पर गांव सुल्तानपुर, खुसपुरी, रानिका, बदरपुर, खेड़ी, बुखाराका आदि गांवों में पहुंचने पर विधायक मामन खान इंजीनियर और विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों ने विभाग द्वारा खोदे हुए रास्ते व बिछाई हुई पाईप लाइन दिखाई। इस मौके पर विभाग के चीफ़ इंजीनियर शैलेन्द्र सिंह ने जिले के अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि पाईप लाइन बिछाने के दौरान ख़राब हुए रास्तों की रिपेयरिंग गांवों में सौ प्रतिशत पेयजल पानी की आपूर्ति और जिन गांवों और ढाणियों में पाईप लाइन नहीं बिछाई गई है वहां पर जल्द से जल्द कार्य पूरा कर पानी पहुंचाने का काम किया जाए। जिससे ग्रामीणों को पीने के पानी की समस्या से निजात मिल सके।

क्षेत्र के हर घर में पीने का पानी पहुंचाना मुख्य उद्देश्य 
फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस के विधायक मामन खान इंजीनियर ने कहा कि क्षेत्र के हर घर में पीने का पानी पहुंचाना उनका मुख्य उद्देश्य है। जल जीवन मिशन के तहत विभाग द्वारा गांवों में पाइप लाइन बिछाने का काम किया गया था, लेकिन कहीं पाइप लाइन बिछाने के बाद रास्तों की रिपेयरिंग नहीं करना तो कही पाइप लाइन नही बिछाने का काम किया था। लेकिन अब विभाग के चीफ इंजीनियर द्वारा आदेश दिए गए हैं कि जल्द से जल्द इन सभी कार्यों को पूरा किया जाए, ताकि लोगों को पीने का पानी मिल सके और कोई परेशानी ना हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed