डेढ करोड रूपए की लागत से विकास कार्यों का विधायक ने किया शिलान्यास
दाड़ी वाली पोखर के पानी को छोडा जाएगा डाडका माईनर में, किसान को मिलेगा लाभ
city24news@ऋषि भारद्वाज
होडल शहर के रामनगर स्थित दाड़ी वाली पोखर में भरे पानी को डाडका माइनर तक पहुंचाकर अब पानी को सिचाई के प्रयोग में लिया जाएगा। जिसका हरियाणा भूमि सुधार एवं विकास निगम के चेयरमेन व भाजपा विधायक जगदीश नायर ने सोमवार को नारियल फोडक़र विधिवत शिलान्यास किया। उक्त कार्य पर लगभग एक करोड रुपये की लागत आएगी। जोहड का पानी माइनर में पानी पहुंचने के बाद ग्रामीण किसानों को इसका लाभ मिलेगा। इसके अलावा विधायक नायर ने गांव भिडूकी में लगभग 50 लाख रुपए की लागत से तैयार होने वाले फिरनी रास्ते का भी शिलान्यास किया। इस अवसर पर विधायक जगदीश नायर ने बताया कि होडल के रामनगर स्थित दाड़ी वाली पोखर में भरे पानी को अब मोटर और पाइप द्वारा डाडका माइनर में डाला जाएगा। उक्त पानी को किसान खेतों की सिंचाई और अन्य कामों में ले सकेंगे। नगर परिषद द्वारा कराए जा रहे इस कार्य पर लगभग एक करोड रुपये खर्च किए जाएंगे। इस कार्य को चार महीने में पूरा किए जाने का लक्ष्य तय किया गया है। नायर ने कहा कि शहर के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों से कहा कि उन्हें शहर में जहां भी विकास कार्य कराने हैं, वह उनकी सूची तैयार कर उन्हें सौंप दें। उक्त कार्यों को वह जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलकर पूरा कराने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि दाढ़ी पोखर वाले पानी को डाडका माइनर में डालने के बाद किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए काफी राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि गांव भिडूकी में फिरनी वाले रास्ते के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया गया है, जिस पर लगभग 50 लाख रुपए खर्च किए जांऐंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व में क्षेत्र मे एक समान विकास कार्य कराए जा रहे हैं। क्षेत्र में विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कसर नहीं छोडी जाएगी। इस अवसर पर ग्राम सरपंच शशीबाला,पूर्व सरपंच कुमरसिंह, बांके वशिष्ठ, बच्चूसिंह,चंदनसिंह सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।