विधायक कृष्णा गहलावत ने अपने धन्यवादी दौरे के दौरान जताया लोगों का आभार

0

धन्यवादी दौरे के दौरान विधायक ने गांव बढ़ मलिक में किया सीसीटीवी कैमरों व टीन शैड का उद्घाटन
हलके के लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए जल्द शुरू होंगे विकास कार्य-विधायक कृष्णा गहलावत
हम संकल्प पत्र को लेकर कर रहे हैं कार्य, पांच साल में तेजी से किया जाएगा प्रदेश का विकास

City24news/ब्यूरो
सोनीपत। राई से विधायक कृष्णा गहलावत ने शनिवार को अपने धन्यवादी दौर के दौरान हलके के गांव बढ़ मलिक, जठेड़ी तथा अकबरपुर बारोटा में पहुंचकर उन्होंने विधायक बनाने पर लोगों का आभार जताया। इस दौरान उन्होंने गांव बढ़ मलिक में ग्राम पंचायत द्वारा 20 लाख की लागत से लगाए गए सीसीटीवी कैमरों व 11 लाख से निर्मित टीन शैड का उद्धाटन करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान हमारे द्वारा जारी संकल्प पत्र में कहें तमाम वायदों को पूरा करने के लिए सरकार पहले दिन से ही लगी हुई है। जनता से जो वायदे बीजेपी ने किये थे, उन्हें पूरा करने के लिए हम तत्पर है। 

उन्होंने कहा कि हलके के लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए जल्द ही कार्य शुरू कर दिए जाएंगे, इसको लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की गई है और उन्हें कड़े निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी कार्य में क्वालिटी व समय सीमा के साथ समझौता नहीं किया जाएगा। इसलिए सभी कार्य क्वालिटी और समय सीमा में पूरे किए जाएं ताकि लोगों को मूलभूत सुविधाएं मिल सके। उन्होंने कहा कि सडक़, पेयजल, स्वास्थ्य और शिक्षा सहित तमाम मूलभुत सुविधाएं जनता को देने के लिए सरकार का फोक्स है। 

इस दौरान विधायक ने लोगों की समस्याएं सुनी और और मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को उनके समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने संकल्प को पूरा करने की शुरूआत पहले दिन से ही कर दी थी। ऐलान किया गया था कि 2 लाख रोजगार बिना खर्ची बिना पर्ची देने का काम करेंगे। उसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए जिस दिन मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी और मंत्रीमंडल ने शपथ ली थी, उसी दिन बिना पर्ची बिना खर्ची के युवाओं को रोजगार देने का काम किया था। आज कोई भी यूं नहीं कह सकता कि मैं मंत्री के पास गया था या फिर रोजगार के लिए मुख्यमंत्री के पास गया था। 

उन्होंने कहा कि पारदर्शी तरीके से रोजगार देने का काम ये लगातार जारी रहेगा। राई विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों ने जिस विश्वास व उम्मीद के साथ उन्हें प्यार व मान-सम्मान देकर अपना जनप्रतिनिधि चुना है उसके लिए मैं हलके की जनता करती हूं और उन्हें विश्वास दिलाती हूं कि वे वे उनकी उम्मीदों को कभी कम नहीं होने देंगी। विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका पगड़ी एवं फूल-मालाएं पहनाकर स्वागत किया। 

विधायक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने आप लोगों के सहयोग से लगातार प्रदेश में प्रचंड बहुमत हासिल कर तीसरी बार सरकार बनाकर इतिहास रचा है। सरकार द्वारा प्रदेश में हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किए जायेंगे। जो विकास कार्य चल रहे हैं, उन्हें गति देते हुए तीव्रता से करवाने का काम किया जायेगा। विकास कार्यों से संबंधित एस्टीमेट बनवाकर बजट उपलब्ध करवाते हुए विकास कार्यों को और तेजी से करवाया जाएगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा को विकसित हरियाणा बनाने की दिशा में कार्य करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत का जो संकल्प है उसे हम मिलकर पूरा करेंगे। 

धन्यवादी दौरे के दौरान विधायक ने कहा कि सरकार ने समाधान शिविर के माध्यम से जनता की समस्याओं का त्वरित निवारण करने की दिशा में एक अनूठा एवं सार्थक कदम उठाया है। उन्होंने नागरिकों से कहा कि जिले में जिलास्तर व उपमण्डल स्तर पर प्रत्येक कार्यदिवस में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। नागरिक समय अनुसार पहुंचकर अपनी समस्याओं का समाधान करवा सकते हैं।

इस मौके पर बीडीपीओ सुरेन्द्र आर्य, नगर निगम पार्षद पुनीत राई, मण्डल महामंत्री वेदपाल शास्त्री, बढ़ मलिक की सरपंच सरिता देवी, फूल कुमार, रामपाल, सतनारायण, रामफल, धर्मबीर, शिव कुमार, राजबीर, वेदपाल शास्त्री, दलबीर बैरागी, हुक्कम सिंह जोगी, नारायण, ओमप्रकाश, रणबीर मास्टर, मंगल, महाबीर, राजेन्द्र करणी सेना, धर्मबीर सहित गांवों के अनेक गणमान्य व्यक्ति व ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *