राजेंद्र लोढ़ा के निधन पर विधायक कंवर सिंह ने जताया शोक

0

 -कहा उनकी कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता
City24News/सुनील दीक्षित 

कनीना | नगर पालिका कनीना के पूर्व प्रधान राजेंद्र सिंह लोढ़ा के सडक हादसे में हुए निधन के बाद मंगलवार को महेंद्रगढ के विधायक कंवर सिंह यादव सहित विभिन्न पार्टियों के पदाधिकारियों ने शोक जताया है। कनीना स्थित उनके आवास पर मंगलवार को शोक संवेदना जताने वालों का बोलबाला रहा। उनके पुत्र एडवोकेट जेपी यादव ने बताया कि पूर्व प्रधान राजेंद्र सिंह लोढा का डूंगरवास गांव में आयोजित शादी समारोह में जाते समय रेवाड़ी की बालाजी मार्केट के समीप घटित सडक हादसे में दर्दनाक निधन हो गया था। उनके गाडी के चालक दीपक को भी चोटें आई थी। सोमवार, 15 दिसबंर को उनकी रस्म पगडी एवं श्रद्धाजंली सभा का आयोजन किया जाएगा। ‘लोढा’ के निधन के बाद कनीना का राजनीतिक व सामाजिक अध्याय मानो समाप्त हो गया है। उनके निधन पर राजकुमार खातोद, पटवारी अनूप सुहाग, राजसिंह, रविंद्र सिंह, जयपाल सिंह, कंवर सिंह कलवारी, डाॅ राजीव, एसआई रविंद्र यादव, कनीना नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन सतीश जेलदार, नगर पार्षद होशियार सिंह, विनय एडवोकेट, बाबा राजेश दास, विजयपाल यादव, सुभाष चंद, होशियार सिंह ने गहरा शोक जताया है।
 कनीना-नपा के पूर्व प्रधान राजेंद्र सिंह लोढा के निधन पर शोक जताते क्षेत्र के प्रबुद्धजन।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *