विधायक जगदीश नायर ने लाभार्थियों को वितरित किए प्रमाण-पत्र
City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल | कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा के नए पेंशनर्स और डॉ. भीमराव अंबेडकर आवासीय नवीनीकरण योजना के पात्र लाभार्थियों को वितरित किए प्रमाण-पत्र सामाजिक सुरक्षा योजना के नए पेंशनर और डा. भीमराव अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरण करने के लिए रविवार को जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन गांव मित्रोल स्थित एडवांस्ड इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट कॉलेज के ऑडिटोरियम हॉल में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक दीपक मंगला तथा विशिष्टï अतिथि विधायक जगदीश नायर ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके और माल्यार्पण करके किया। इस मौके पर उनके साथ एडीसी डा. ब्रह्मïजीत सिंह रांगी व जिला कल्याण अधिकारी ममता शर्मा समेत अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे।
कार्यक्रम में होडल के विधायक जगदीश नायर विशिष्टï अतिथि के रूप में मौजूद रहे। मुख्य अतिथि विधायक दीपक मंगला तथा विशिष्टï अतिथि विधायक जगदीश नायर व एडीसी डा. ब्रह्मïजीत ङ्क्षसह रांगी ने योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए। इससे पहले कार्यक्रम में पहुंचने पर जिला के अतिरिक्त उपायुक्त डा. ब्रह्मïजीत सिंह रांगी व अन्य अधिकारियों ने दोनो विधायकों को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत व्यक्त किया। इसके अलावा पानीपत जिला मेें प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के राज्य स्तर पर आयोजित कार्यक्रम का प्रसारण प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया।
कार्यक्रम में विधायक दीपक मंगला ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में गरीबों की भलाई के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गरीब परिवारों के उत्थान के लिए कार्य किया है। प्रदेश सरकार अंत्योदय की भावना के साथ कार्य कर रही है। इसके अलावा प्रदेश सरकार ने कई और जनकल्याणकारी योजनाएं चला रखीं है, जैसे आयुष्मान चिरायु योजना, हैप्पी कार्ड योजना, मुख्य विवाह शगुन योजना आदि, जिसका लाभ गरीब, मजदूर व किसान परिवारों को दिया जा रहा है। इसी क्रम में आज सामाजिक सुरक्षा के नए पेंशनर्स तथा डा. भीमराव अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र दिए गए हैं।
इस दौरान होडल के विधायक जगदीश नायर ने कहा कि प्रदेश सरकार बिना भेदभाव के विकास कार्य करवा रही है और हर वर्ग के लोगों के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है, जिनका उन्हें सीधा लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा योजना और डा. भीमराव अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना गरीब परिवारों के लिए काफी लाभकारी योजनाएं है। इन स्कीमों के पात्र परिवारों को इनका लाभ दिया जा रहा है।
कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त डा. ब्रह्मïजीत सिंह रांगी ने मुख्य अतिथि विधायक दीपक मंगला, विशिष्टï अतिथि विधायक जगदीश नायर सहित लाभार्थियों का कार्यक्रम में पहुचने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की इन योजनाओं के बारे में और अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हर जरूरतमंद तक पहुंच सके। उन्होंने कहा कि सरकार की हितकारी योजनाएं जरूरतमंद परिवारों के लिए काफी लाभकारी सिद्ध हो रहीं हैं। आज इन योजनाओं के नए लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए है।
इस अवसर पर जिला कल्याण अधिकारी ममता शर्मा, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी डी.पी. कुलश्रेष्टï, मुकेश सिंगला, बाल कल्याण परिषद के सदस्य रणवीर सिंह मनोज, ओमप्रकाश, मेघश्याम शर्मा सहित योजनाओं के लाभार्थी मौजूद रहे।