विधायक ने कार्यों का किया उद्घाटन
हथीन में 4 करोड़ 90 लाख के बजट से सीवर समस्या का होगा समाधान
city24news@रोबिन माथुर
हथीन नगर पालिका के अंदर गहन आबादी के शहरी क्षेत्र में सीवर सीवरेज की समस्या के समाधान के लिए जन स्वास्थ्य विभाग ने नई टेक्नोलॉजी से सीवर की सफाई एवन लाइन बिछाने का कार्य करने का फैसला लिया है। विभाग की इस नई टेक्नोलॉजी वाली योजना के कार्यों का विधायक प्रवीण डागर ने सोमवार को उद्घाटन किया। विभाग के जूनियर इंजीनियर योगेंद्र ने इस मौके पर बताया कि यह योजना सीपी की पी.पी.पी तकनीकी के माध्यम से काम किया जाएगा। मुख्य लाइन जो क्षतिग्रस्त हो चुकी है, बिना खुदाई करे उसको नई तकनीक के द्वारा पाइपलाइन डाली जाएगी। जिसमें लगभग 815 मीटर लंबी लाइन इस प्रक्रिया के द्वारा डाली जाएगी। इस अवसर पर हथीन मण्डल भाजपा प्रधान राकेश गर्ग, नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन सुमित राजपूत, उटावड मण्डल के प्रधान बलवीर शर्मा, मण्डकौला मण्डल के प्रधान शिवकुमार, विस्तारक वीर सिंह देशवाल, नरेश चौधरी, मोतीराम शर्मा, अशोक तंवर, फतेह सिंह ठाकुर एवं विधायक प्रतिनिधि सतीश डागर, सुपरवाइजर दीपक, राधेलाल, काम करने वाली कंपनी वन इंजीनियरिंग के सुपरवाइजर अभय सिंह व राम सिंह आदि भी उपस्थित रहे।