विधायक धनेश अदलखा ने गायत्री मंत्र से किया टयूबवैल का उदघाटन
30 दिसंबर को ईएसआई चौक और मंकर संक्राति पर चिमनी वाई चौक की सौगात मिलेगी जनता को- धनेश अदलखा
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। बडखल विधायक धनेश अदलखा द्वारा 3सी ब्लॉक स्पोर्टस काम्पलैक्स में पानी के टयूबनैल का उदघाटन गाणमान्य लोगों की मौजूदगी में गायत्री मंत्र से किया ताकि लोगों को मीठा पानी उलब्ध हो सके। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार वोहरा,मंडल अध्यक्ष अमित आहूजा,आर्य समाजी माता, नारायण,रितेश भाटिया,एस सी कथूरिया,परविंदर,राजकुमार मदान,आर.के अरोड़ा,ओमप्रकाश ढीगड़ा, अशोक कुमार,मुकेश अरोड़ा,रमेश मदान, वासु,भरत मलिक,धरम पाल,मुंजाल,चंदर,जी.सी.छाबड़ा, एस.पी.वर्मा उमेश डागर उपस्थित थे। विधायक धनेश अदलखा का सी ब्लॉक में पधारने पर लोगों ने भारतीय जनता पार्टी जिन्दाबाद,विधायक धनेश अदलखा जिन्दाबाद के नारों और फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर धनेश अदलखा ने कहा कि मैने 20 वर्ष तक अपने वार्ड को परिवार की तरह संभालता था आज मुझे बडखल का परिवार मिला है उसे भी बखूबी सभालुगां। उन्होनें कहा कि 3-4 महीनों के बाद गर्मी की शुरूआत होगी उससे पहले ही टयूबवैल लगाना उचित है ताकि लोगों को समय रहते पानी मिल सके। मेरा लक्ष्य है 15-20 जनवरी 2025 से पहले सभी टयूबवैल के कनेक्शन जोड़ दूं और यदि मुझे महसुस हुआ कि मार्च अप्रैल में पानी की और जरूरत है तो में रैनीवैल की परियोजना को और बढाऊगां। धनेश अदलखा ने कहा अगली बार जब में चुनाव लडग़ां तो इस विधानसभा का नाम एनआईटी होगा क्योकि एनआईटी, पंजाबियों को प्रभु का दिया हुआ गिफ्ट है। 30 दिसंबर 2024 को ईएसआई चौक और मंकर संक्राति पर चिमनी वाई चौक की सौगात जल्दी ही जनता को मिलेगी ऐसा मेरा मानना है। उन्होनं कहा कि इस शहर को जिन लोगों ने बसाया जिनमें सरदार गुरबचन सिंह,कन्हैया लाल खटक और फतेह सिंह खत्री के नाम से चौको का नाम रखा जाएगा, ताकि शहर उन लोगों के नाम से जाना जाए ऐसी मेरी सोच है। उन्होनें कहा कि सीवरेज की समस्या को लगभग खत्म कर दिया गया है और पार्को का नवीनीकरण किया जा रहा है और सडक़े बनाई जा रही है। धनेश अदखा ने कहा कि बडखल विधानसभा क्षेत्र को चमकाने और खुशहाल बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगें। इस मौके पर लोगों ने कुछ समस्याएं रखी जिसका विधायक ने तुरन्त समाधान करने का आश्वासन दिया।